madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Plantation of trees in Kukshi police station under the campaign 'One tree in the name of mother'

Plantation of trees in Kukshi police station under the campaign 'One tree in the name of mother'

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कुक्षी थाने में पौधा रोपण

कुक्षी/धार। (सन्नी माँली) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक पेड़ अपनी मां के नाम कार्यक्रम को लेकर पूरे भारत के अंदर वृक्षारोपण का काम तेजी से किया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक महोदय कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम के कार्यक्रम की शुरुआत करी और पौधा रोपण किया।

इसी क्रम में आज पुलिस थाना कुक्षी परिसर में एसडीओपी सुनील गुप्ता एवं थाना प्रभारी राजेश यादव व स्टाफ के द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंदर सभी पुलिसकर्मियों ने शपथ ली कि हम अपने-अपने घरों में भी एक पेड़ अपनी माँ के नाम से लगाएंगे। सभी पुलिस क्लार्मचारियों ने शपथ ली की पोधो की सुरक्षा करेंगे और उसको बड़ा भी करेंगे। जिससे पर्यावरण सुखद हो और सभी को स्वच्छ वातावरण मिले। इसी प्रेरणा और शपथ को लेकर आज पुलिस थाना कुक्षी परिसर में पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया।

Plantation of trees in Kukshi police station under the campaign 'One tree in the name of mother'

पेड़ लगाने के बाद पुलिस कर्मियों ने पोधो के संरक्षण शपथ भी ली। इस अवसर पर एसडीओपी सुनील गुप्ता के साथ थाना प्रभारी राजेश यादव ने भी वृक्षारोपण किया एवं जनता को संदेश दिया की वृक्ष हमारे जीवन के अंदर कितने जरूरी है। बगैर वृक्ष के जीवन नहीं है। इसलिए हमें पेड़ लगाना चाहिए और उसका रक्षण भी करना चाहिए।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading