अयोध्या/यूपी। भव्य – नव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान जारी हैं। थोड़ी देर में सभी मेहमान पहुंच जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस बीच, राम की नगरी से अद्भुत तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।
सनातन धर्म को 500 सालों से जिस पल की प्रतीक्षा थी, वो पल आ ही गया, जब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। अभिजीत मुहूर्त में आज राम मंदिर गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए मुख्य जयमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में मौजूद हैं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान गर्भगृह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान पिछले सात दिनों से अनुष्ठान में हिस्सा लेने वाले अन्य यजमान के साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
ताजा समाचार (Latest News)
रामनवमी जुलूस पर फेंके गए अंडे, तनाव की स्थिति, एक गिरफ्तार
बॉयफ्रेंड के चक्कर में भिड़ीं लड़कियां, घर में घुसकर पीटा, पैसा और जेवर चोरी
वक्फ संशोधन बिल पास… ओवैसी की पार्टी ने दी धमकी !