madhyabharatlive

Sach Ke Sath

PM Modi will remove the curtain from Ramlala's statue, will apply kajal

PM Modi will remove the curtain from Ramlala's statue, will apply kajal

पीएम मोदी रामलला की मूर्ति से हटेगा पर्दा, लगाएंगे काजल

अयोध्या/यूपी। भव्य – नव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान जारी हैं। थोड़ी देर में सभी मेहमान पहुंच जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस बीच, राम की नगरी से अद्भुत तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।

सनातन धर्म को 500 सालों से जिस पल की प्रतीक्षा थी, वो पल आ ही गया, जब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। अभिजीत मुहूर्त में आज राम मंदिर गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए मुख्य जयमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में मौजूद हैं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान गर्भगृह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान पिछले सात दिनों से अनुष्ठान में हिस्सा लेने वाले अन्य यजमान के साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading