madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार पुलिस द्वारा अंतराज्जयीय अवैध फायर आर्म्स निर्माता व तस्कर गिरोह के 04 आरोपि अवैध फायर आर्म्स निर्माण फैक्ट्री सहित गिरफ्तार

धार पुलिस की टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से 22 अवैध देशी 12 बोर के कट्टे, अवैध फायर आर्म्स निर्माण का कारखाना उपकरण कुल मश्रुका कीमती 3,10,000/- रुपये को जप्त किया।

टीम द्वारा चारो आरोपियो के कब्जे से कुल 22 अवैध देशी 12 बोर के कट्टे, अवैध फायर आर्म्स निर्माण फैक्ट्री (कारखाना) उपकरण कुल मश्रुका कीमती 3,10,000/- रुपये को किया जप्त।

गिरफ्तारशुदा आरोपियो में आरोपी अमृतसिंह पर उ.प्र. राज्य के जिला झांसी के सिप्री बाजार थाने पर 01, रतलाम जिले के थाना जावरा शहर पर 01 व जिला धार के थाना गंधवानी पर 01, कुल 03 अवैध आर्म्स के अपराध पंजीबद्ध है।

रतलाम जिले के थाना जावरा शहर में आरोपी अमृतसिंह के विरूद्ध 10 साल पुराना स्थाई वारंट जारी है।

आरोपी नानुसिंह पर जिला खरगोन के थाना भगवानपुरा में 02 अवैध आर्म्स के प्रकरण पंजीबद्ध है।

धार। आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर अनुराग व उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर निमिष अग्रवाल के द्वारा पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में धार जिले में अवैध हथियार निर्माता व तस्करी के कार्य में संलिप्त गिरोह की पतारसी व धडपकड़ हेतु जिले के समस्त नपुअ/एसडीओपी, थाना प्रभारियो के साथ-साथ सायबर शाखा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसौदिया व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में कल दिनांक 26.04.2024 को धार पुलिस को सूचना मिली कि थाना गंधवानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बारिया में अमृत पिता मनोहर सिकलीगर अपने साथियो के साथ मिलकर अपने पक्के मकान की छत पर बने पतरे के शेड में अवैध हथियारो का निर्माण कर रहा है।

मुखबिर की सूचना पर से अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर अंकित सोनी, (भा.पु.से.), सायबर शाखा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया, थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा की अलग-अलग टीमो का गठन किया गया।

टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम बारिया में अमृतसिंह के घर पर दबिश देते हुए छत पर पतरे के शेड के नीचे बैठ कर 04 व्यक्तियो को लोहे के औजारो से अवैध देशी फायर आर्म्स निर्माण कार्य करते रंगे हाथ पकडा। मौके से चारो आरोपियो के कब्जे से 07 अवैध देशी 12 बोर के कट्टे, हथियार बनाने की फैक्ट्री उपकरण- एक हाथ भट्टी, लोहे की हथोड़ी, ग्राइंडर काटने वाला, कनाश, आरी के पत्ते, लोहे का पाईप, छैनी आदि को विधिवत जप्त कर चारो आरोपियो के विरूद्ध थाना गंधवानी में अपराध क्रमांक 182/24 धारा 25(1)(a), 25(1-A), 25(1-AA) आर्म्स एक्ट का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम —

1. अमृतसिंह पिता मनोहर सिंह छाबडा जाति सिकलीगर उम्र 28 साल निवासी ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार (म.प्र.)
2 नानूसिंह पिता वीरसिंह बडौले उम्र 31 साल निवासी धुलकोट थाना भगवानपुरा जिला खरगोन (म.प्र.)
3. सुरजसिंह पिता चन्दरसिंह चावडा जाति सिकलीगर उम्र 38 साल निवासी सिगनुर थाना गोगांव जिला खरगोन (म.प्र.)
4. विकाससिंह पिता सुरजसिंह चावला उर्फ पटवा जाति सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिगनुर थाना गोगांव जिला खरगोन (म.प्र.)

गिरफ्तार आरोपियो ने पूछतांछ में बताया है कि हम सभी यहां अवैध हथियार बना रहे थे। आरोपी अमृतसिंह व सुरजसिंह ने बताया कि उनके द्वारा बनाए गए हथियार में कुछ हथियारो को हमने ग्राम बारिया स्टेडियम के पास नहर किनारे छुपाकर रखे है। आरोपियो की निशादेही पर से धार पुलिस द्वारा कल रात्रि में कुल 15 नग अवैध देशी 12 बोर के कट्टे ग्राम बारिया स्टेडियम के पास नहर किनारे से बरामद किए है।

जप्त मश्रुका का विवरण—

1. चारो आरोपियो से मौके से 07 अवैध देशी 12 बोर के कट्टे व अवैध फायर आर्म्स निर्माण के उपकरण कुल 22 नग अवैध 12 बोर के कट्टे व आर्म्स निर्माण फैक्ट्री के उपकरण कुल मश्रुका कीमती 3,10,000/- रुपये
2. आरोपियो की निशादेही से 15 अवैध देशी 12 बोर के कट्टे

आरोपी अमृतसिंह पिता मनोहर सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम बारिया थाना गंधवानी का अपराधिक रिकार्ड।

क्र. राज्य जिला थाना अप.क्रमांक धारा —

1. मध्यप्रदेश रतलाम जावरा शहर 432/05 25, 27 आर्म्स एक्ट
2. उत्तरप्रदेश झांसी सिप्री बाजार 463/18 25 आर्म्स एक्ट
3. मध्यप्रदेश धार गंधवानी 378/14 25(A) (D), 27 आर्म्स एक्ट

आरोपी अमृतसिंह वर्ष 2005 में जिला रतलाम के थाना जावरा शहर में गिरफ्तार हुआ था, जमानत मिलने पर वापस कोर्ट पेशी पर नही जाने से आरोपी अमृतसिंह पर श्री अतुल सक्सेना, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जावरा जिला रतलाम द्वारा दिनांक 13.12.2014 को आरोपी अमृतसिंह की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया है।

आरोपी नानुसिंह पिता वीरसिंह बडौले निवासी ग्राम धुलकोट थाना भगवानपुरा जिला खरगोन का अपराधिक रिकार्ड।

क्र. राज्य जिला थाना अप.क्रमांक धारा —

1. मध्यप्रदेश खरगोन भगवानपुरा 78/17 25, 27 आर्म्स एक्ट।
2. मध्यप्रदेश खरगोन भगवानपुरा 174/17 25, 27 आर्म्स एक्ट।

सराहनीय कार्यवाही- चारो आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया, थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, उनि बालसिंह ठकराव, उनि धनसिंह, प्रआर. मिट्ठुसिंह, आर. रामकिशोर, आर. शिवेन्द्र, आर. सियाराम, आर. आशाराम, आर. विक्रम व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेशसिंह चौहान, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. बलराम भंवर, आर. अनिल सिंह बिसी, आर. राहुल जायसवाल, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. शुभम शर्मा, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. अंकित रघुवंशी, आर. रोहित नरगावे, आर. तरुण सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

madhyabharatlive.com
madhyabharatlive.com

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love