कुक्षी/धार। (राजकुमार सोलंकी) आवेदक- दशरथ बामनिया पिता सीता राम, उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रसवा, तहसील कुक्षी, ज़िला धार के आवेदन पत्र पर आरोपी – बृजमोहन गर्ग, ब्लॉक ऐकडेमिक को-ऑर्डिनेटर, जनपद शिक्षा केंद्र निसरपुर, ज़िला धार म प्र पर लोकायुक्त पुलिस की ट्रेप कार्यवाही की गई।
गौरलतब है कि आवेदक की पत्नी श्रीमती सीमा बामनिआ द्वारा वर्ष 2017 से ग्राम रसवा विकासखंड निसरपुर में शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी में गायत्री स्वसहायता समूह के माध्यम से मध्यान्न भोजन के संचालन का कार्य किया जाता है। निसरपुर विकासखण्ड के विद्यालयों के निरीक्षण का कार्य आरोपी द्वारा किया जाता है। मध्याह्न भोजन हेतु गेहूं एवं चावल शासन द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाता है, इसके अतिरिक्त 12,000 रू की राशि प्रति माह शासन द्वारा तेल, दाल, मसाले, सब्ज़ी, लकड़ी आदि हेतु समूह के खाते में जमा की जाती है। दिनांक 20/3/24 को आरोपी द्वारा आवेदक को बुलाकर कहा कि तुम्हारी पत्नी स्वसहायता समूह चलाती है जिसके लिये शासन द्वारा प्रतिमाह राशि प्रदान की जाती है अगर तुम्हारी पत्नी आगे भी समूह का संचालन करना चाहती है तो मुझे 3000 रू प्रतिमाह देना होंगे, नहीं दोगे तो मैं समूह द्वारा चलाये जा रहे मध्याह्न भोजन के संबंध में ख़राब रिपोर्ट भेजकर तुम्हारी पत्नी का समूह से नाम हटवा दूँगा। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई थी।
जिसका सत्यापन कराया गया और शुक्रवार को उप पुलिस अधीक्षक आर डी मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक राजेश ओहरिया, विजय, आशीष, अनिल, कृष्णा की टीम द्वारा आरोपी बृजमोहन गर्ग को आवेदक से 3000 रू की रिश्वत लेने पर ट्रैप किया गया।
धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 अन्तर्गत मौक़े पर कार्यवाही की गई।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस की गिरफ्त
जल्द ही मुआयने के बाद मिलेगा किसानों को मुआवजा
यह दिन रात काम करता है, कभी भी सोता नही, इसका प्यार, मोहब्बत एवं शायरी से कोई लेना देना नहीं; रेणु अग्रवाल