धामनोद अनुभाग पुलिस द्वारा थाना धामनोद क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुटीनाला में अवैध कच्ची शराब बनाने वालो के विरूद्ध बडी कार्यवाही की।
मौके से 200 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब, शराब बनाने के उपकरण, 50 क्विंटल महुआ लहान कीमती 2 लाख रुपये को जप्त कर मौके पर नष्ट किया, 2 आरोपी मौके से फरार।
धार। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जिले में अवैध सट्टा, जुआ, शराब निर्माण व तस्करी में संलिप्त बदमाशो विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी./न.पु.अ. महोदय के साथ-साथ समस्त थाना प्रभारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में एसडीओपी धामनोद मोनिका सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 03.04.2024 को थाना धामनोद, थाना नालछा, थाना मांडव व थाना धरमपुरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना धामनोद क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुटीनाला में दबिश दी। पुलिस को देखकर 02 आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा मौके से 200 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब, शराब बनाने के उपकरण हाथ भट्टी को जप्त किया एवं मौके पर लगभग 50 क्विंटल महुआ लहान कीमती 2 लाख रुपये कर दोनो फरार आरोपियो के विरूद्ध थाना धामनोद में अपराध क्रमांक 240, 241/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरार आरोपियो के नाम —
1. अरुण पिता रामसिंह मेडा जाति भील निवासी सुन्द्रेल रोड़ थाना धामनोद जिला धार (फरार)
2. पर्वत पिता रणजीत मेडा जाति भील निवासी बुटीनाला थाना धामनोद जिला धार (फरार)
जप्त मश्रुका का विवरण —
200 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब
कुल मश्रुका कीमती 2,00,000/- रुपये।
शराब बनाने के उपकरण हाथ भट्टी, 50 क्विंटल महुआ लहान।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
नहीं मानते डॉक्टर नीरज बागडे सरकारी फरमान को, लंबे समय से जिला चिकित्सालय मैं अनुपस्थित
ठेले से प्रसूता और नवजात को पहुंचाया अस्पताल, एम्बुलेंस की बड़ी लापरवाही
जयस ने उठाया था कदम नीरज बागडे और उनके भाई अभिमन्यु के खिलाफ, करवाई थी FIR