18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

There is no better way for arbitrary private schools now.

There is no better way for arbitrary private schools now.

मनमानी करने वाले प्राइवेट स्कूलों की अब खैर नहीं

प्राइवेट स्कूलों ने मनमानी की तो खैर नहीं! सीएम मोहन यादव ने किताबों और यूनिफॉर्म को लेकर दिए सख्त निर्देश। 

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव प्राइवेट स्कूलों को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया है कि अगर कोई स्कूल ड्रेस और किताबों को लेकर दबाव बनाता है तो उसकी खैर नहीं है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए 1 अप्रैल को एक बड़ा आदेश जारी किया है। सीएम ने यह आदेश दिया है कि अब प्राइवेट स्कूल किसी निर्धारित दुकान से ही किताबें, यूनिफॉर्म और बाकी शिक्षण सामग्री खरीदने का दबाव अभिभावक पर नहीं बना सकते हैं। अगर ऐसी कोई शिकायत मिली, तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्य सचिव को इस संबंध में आदेश जारी किया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को यह पत्र जारी कर दिया है। अगर कोई स्कूल मनमानी करता है तो उसके खिलाफ मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस अधिनियम के तहत स्कूल संचालक पर 2 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।

एक अधिकारी ने बताया कि निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को एक निश्चित दुकान से पाठ्य-पुस्तकें, यूनिफॉर्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने के लिए मजबूर करने पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने ऐसे संस्थानों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने मुख्य सचिव को निजी विद्यालय शुल्क अधिनियम के तहत इस संबंध में आदेश जारी करने के निर्देश दिये।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.