madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Seminar organized by Sadalpur police station in-charge regarding the new act implemented

Seminar organized by Sadalpur police station in-charge regarding the new act implemented

लागू नए एक्ट को लेकर सादलपुर थाना प्रभारी द्वारा आयोजित सेमिनार

धार। (इब्राहिम बोहरा) एक जुलाई से पूरे देश में भारतीय न्याय संहिता ,,,,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गया। इसको लेकर क्षेत्रिय लोगों में जागरूकता लाने के लिए विशेष सिविर का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर सादलपुर थाना के अंतर्गत आने वाले समस्त जन प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार बंधु, वरिष्ठ नागरिकों को साथ एक वृहद सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी थाना समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 

Seminar organized by Sadalpur police station in-charge regarding the new act implemented

श्रीमती चौधरी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के निर्देश पर लागू अधिनियम के सफल क्रियान्वन के संबंध में प्रचार प्रसार के लिए थाना परिषद में 1 जुलाई को नए कानून की रूपरेखा समस्त नागरिकों को बताई जा रही है। 

Seminar organized by Sadalpur police station in-charge regarding the new act implemented

इसमें स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शांति समिति के सदस्य, बीएमओ, शिक्षण संस्थानों के प्रचारक प्रबुद्ध, क्षेत्र के सरपंच, पत्रकार बंधु, तहसीलदार दीपाली जादव, हाई कोर्ट एडव्होकेट अतुल छत्तिया, केसुर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर कनास सहित पत्रकार नवीन जैन, अनिल परमार, लोकेंद्र चौहान, विनोद कुशवाह, चंदन बराडिया, राजेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सभी ने विचार विमर्श साझा किए। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading