धार। धार पुलिस टीम द्वारा कुख्यात उद्घोषित ईनामी आरोपी अन्ना उर्फ आनंद व उसके साथी राहुल को मुठभेड के दौरान पकडने में पाई सफलता।
आरोपीगण द्वारा धार पुलिस टीम पर मुठभेड के दौरान की गई फायरिंग। जवाबी कार्यवाही में धार पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का किया शार्ट एनकाउण्टर। कुख्यात आरोपी घायल अन्ना उर्फ आनंद व राहुल को तत्काल उपचार हेतु भोज जिला चिकित्सालय धार ले जाया गया।
कुख्यात फरार आरोपी अन्ना उर्फ आनंद व उसके साथियों की गिरफ्तारी पर धार पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई थी 10,000/- रु. की उद्घोषणा। कुख्यात बदमाश अन्ना उर्फ आनंद पूर्व में भी हत्या के प्रकरण में सजायाफ्ता रहा हैं।
कुख्यात बदमाश अऩ्ना उर्फ आनंद थाना नौगांव क्षेत्र का है लिस्टेड गुण्डा।
दिनांक 24.11.24 को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत इन्दौर रोड अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने राम पिता बाबुलाल नायक जाति बंजारा उम्र 54 वर्ष निवासी ब्रम्हाकुण्डी को फुटपाथ पर सब्जियाँ खरीदने के दौरान आरोपी अन्ना उर्फ आनंद बंजारा निवासी ब्रम्हाकुण्डी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर फरियादी राम पर पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला किया गया था। फरियादी राम नायक की रिपोर्ट पर से अन्ना उर्फ आनंद व उसके 02 साथियों के विरूद्ध थाना कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 623/24 धारा 109, 3(5) बीएनएस बढाने धारा 120 (बी) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आज दिनांक 29.11.2024 को धार पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि फरार कुख्यात आरोपी अन्ना उर्फ आनंद पिता बुद्धाजी बडतिया जाति बंजारा निवासी ब्रम्हाकुण्डी अपने साथी राहुल पिता मनोज उर्फ मांगीलाल कतिजा नि.बिरियाखेडी रतलाम हाल मुकाम घाटाबिल्लोद जिला धार का छोटा नागदा से धार तरफ मोटर सायकल से आ रहा हैं। सूचना पर सायबर सेल की टीम द्वारा छोटा नागदा से उक्त आरोपियों का लगातार पीछा किया गया तथा धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा स्वंय नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनिल शर्मा व धार पुलिस टीम के साथ फोरलेन रोड पर घेराबंदी की गई।
आरोपीगण द्वारा पुलिस टीम को देखकर अपनी मोटर सायकल लबरावदा फाटे तरफ मोड दी गई। धार पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों का पीछा किया तो आरोपीगणों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसमें धार सायबर सेल प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल व सायबर सेल का वाहन चालक बाल-बाल बचे तथा गोली सायबर सेल के वाहन पर लगी। पुलिस टीम द्वारा चेतावनी देने के बाद भी आरोपीगणों द्वारा धार पुलिस टीम पर फायरिंग की गई।
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा न्यूनतम बल का प्रयोग करने व पुलिस टीम की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए जवाबी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। जिस पर धार पुलिस टीम द्वारा बदमाशों पर न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुई फायरिंग की गई जिसमें आरोपी अन्ना उर्फ आऩंद को पैर में 02 गोली व आरोपी राहुल को पैर में 01 गोली लगी। दोनो घायल आरोपियों को तत्काल पुलिस टीम द्वारा उपचार हेतु जिला भोज चिकित्सालय धार ले जाया गया हैं।
धार पुलिस टीम द्वारा मौके से आरोपी अन्ना द्वारा पूर्व घटना घटित करने में उपयोग की गई मोटर सायकल क्रमांक MP-11-ZC-3678 व 02 देशी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस व 05 खाली खोखे जप्त किये गये हैं।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनिल शर्मा, सायबर सेल धार प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल व धार पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
एक साथ 12 स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्यवाही