madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Two youths died in a road accident, two were seriously injured, the deceased was from Dhar

Two youths died in a road accident, two were seriously injured, the deceased was from Dhar

सड़क हादसे में दो युवक की मौत, दो गंभीर घायल, मृतक धार के

धार। मांडव थाना अंतर्गत ग्राम ज्ञानपुरा में एक सड़क हादसे में दो युवाओ की मौत हो गई। अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। दो को गंभीर अवस्था में धार से इंदौर रेफर किया गया है। दो  का उपचार धार के निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में धार निवासी दो युवक दीपक सिंधी और अंकित राठौर शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धार के युवक निजी वाहन से नर्मदा स्नान के लिए महेश्वर के त्रिवेणी संगम गए हुए थे। लौटते समय मांडव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ज्ञानपुरा में नालछा के समीप उनका वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया।

Two youths died in a road accident, two were seriously injured, the deceased was from Dhar

जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों एवं मृतकों को जिला भोज अस्पताल भिजवाया गया। जहां आज सुबह दोनों मृत युवकों का शव परिक्षण किया जाएगा। 

नालछा के समीप एक अर्टिगा वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमे 6 लोग सवार थे जो दुर्घटना का शिकार हुए है। हादसे में दो की मोके पर मौत हो गए थी। वही चार लोग गंभीर रूप से घायल थे। दो लोगों को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है। अन्य का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। माण्डव थाना प्रभारी अभय नेमा। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.