madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Various programs organized on the 104th birth anniversary of Shri Gajanan Ji Maharaj

Various programs organized on the 104th birth anniversary of Shri Gajanan Ji Maharaj

श्री गजानन जी महाराज का 104 वां अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

श्री बालीपुरधाम में गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा का हो रहा है पाठ।

धार। (ज्ञानेंद्र त्रिपाठी) श्री बालीपुर धाम में अवतार श्री गजानंद जी महाराज बाबा जी के 104 वे अवतरण दिवस पर ब्राह्मणी एवं ब्राह्मणों द्वारा गायत्री मंत्र के तृतीय दिवस पर जाप किया गया।दूसरी तरफ हनुमान चालीसा पाठ एवम दुर्गा चालीसा का पाठ किया जा रहा है। प्रत्येक मातृशक्ति एवं पितृ पक्ष द्वारा 11-11 पाठ किया जा रहे हैं।

जन्मोत्सव में मेला जैसा लग रहा है। दिनांक 24 मार्च को रामानंद सागर द्वारा बनाई गई टीवी सीरियल में रामायण के पात्र सुनील लहरी जो कि लक्ष्मण का रूप धारण किया था। वह भी आ रहे हैं। इसी के साथ ही 24 मार्च को भजन संध्या का आयोजन रात्रि में होगा जिसमें भजन गायिका गुजरात की स्वर साधिका गीताबेन रेबारी टीम के साथ शामिल होंगी। 1008 श्री योगेश जी महाराज एवं सुधाकर जी महाराज की अगुआई मे कार्यक्रम को अपने स्तर पर ब्राह्मणों से भी पाठ करवा रहे हैं।

Various programs organized on the 104th birth anniversary of Shri Gajanan Ji Maharaj

24 मार्च को जन्मोत्सव कार्यक्रम में लगभग 5 लाख भक्तों का आने का लक्ष्य है। आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। संत श्री सुधाकर जी महाराज ने बताया कि आश्रम में सतचंडी महायज्ञ, भक्तों द्वारा गुरु आरती सामूहिक उपनयन संस्कार जाप अनुष्ठान दुर्गा चालीसा पाठ आदि विधि विधान से किए जाएंगे। 

विभिन्न समितियों द्वारा अपने-अपने कार्य को अंजाम दिया जा रहा हैं। अंबिका धाम आश्रम के समीप विशालकाय स्टेज बनाए जा रहे हैं।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love