आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए साईबर क्राइम एवं धार पुलिस द्वारा अवैध फायर आर्म्स तस्कर एवं निर्माता के विरूद्ध थाना मनावर द्वारा अवैध आर्म्स निर्माण फेक्ट्री (कारखाना) का किया पर्दाफाश।
धार। आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) से प्राप्त सूचना पर धार पुलिस द्वारा अवैध फायर आर्म्स के निर्माता एवं तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को रंगे हाथ अवैध फायर आर्म्स विक्रय एवं निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया।
दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल 08 देशी पिस्टल, 06 देशी कट्टे, 22 जिंदा कारतूस तथा हथियार बनाने के उपकरण कुल मश्रुका कीमती 4,57,000/- रुपये को किया जप्त।
गिरफ्तार तस्कर आरोपी पुनमचंद पिता प्रेमनारायण लोधी निवासी तेजाजी मोहल्ला ग्राम कोदरिया थाना बड़गोंदा जिला इन्दौर के विरुद्ध हत्या का प्रयास, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि के कुल 15 गंभीर अपराध पंजीबद्ध है।
अवैध आर्म्स निर्माता सुरजीत पिता नानुसिंह भाटिया जाति सिकलीगर निवासी लालबाग थाना धामनोद हाल मुकाम सिंघाना थाना मनावर पर धार व इन्दौर में अवैध फायर आर्म्स के कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है।
आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) से धार पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जिला इन्दौर के ग्राम कोदरिया का कुख्यात बदमाश पुनमचंद लोधी अपनी मोटर साईकिल से सिंघाना के सुरजीत सिकलीगर से देशी पिस्टल व कारतूस खरीदने के लिए आने वाला है।
प्राप्त सूचना से पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा तत्काल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्री अंकित सोनी, (भा.पु.से.) के नेतृत्व में अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सेमल्दा फाटे पर घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस द्वारा बडी हिकमत-अमली से पकड़ा गया। पकडे गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम- पुनमचंद पिता प्रेमनारायण लौधी निवासी कोदरिया थाना बडगोंदा जिला इन्दौर का होना बताया। टीम द्वारा आरोपी पूनमचंद के कब्जे से 01 अवैध देशी 32 बोर पिस्टल व 9 एमएम के 15 जिन्दा कारतूस, एक 32 बोर का जिन्दा कारतूस व मोटर साईकिल जप्त की गई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी पुनमचंद से जप्त अवैध हथियार व कारतूस के संबंध मे मौके से पूछताछ करने पर आरोपी ने सिंघाना के सुरजीत सिकलीगर के घर से खरीदना व उसके घर के अन्दर अभी भी पिस्टल, कट्टे बनाना बताया जिस पर तत्काल गठित टीम द्वारा सुरजीत के घर पर दबिश दी गई। सुरजीत मकान के अन्दर अवैध फैक्ट्री लगाकर अवैध हथियार देशी कट्टे व पिस्टल बनाते हुए मिला। सुरजीत के कब्जे से अवैध एक अध बनी 9 एमएम पिस्टल, दो अध बने 315 बोर के देशी कट्टे, 4 देशी 12 बोर के कट्टे, दो 9 एमएम की पिस्टल, 9 एमएम के तीन जिन्दा कारतूस, 12 बोर के तीन जिन्दा कारतूस एंव हथियार बनाने के उपकरण जप्त किए गए एवं दोनो आरोपियो के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 261/24 धारा 25, 27, 25(1-AA) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम —
1. पुनमचंद पिता प्रेमनारायण लौधी जाति लौधी उम्र 40 साल निवासी कोदरिया थाना बडगोंदा जिला इन्दौर।
2. सुरजीत पिता नानुसिंह सिकलीगर उम्र 30 साल निवासी लालबाग धामनोद हाल मुकाम ग्राम सिंघाना थाना मनावर जिला धार।
जप्त मश्रुका का विवरण —
आठ देशी 32 बोर की पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस कीमती 2,00,000/- रुपये।
1. कुल मश्रुका कीमती 4,57,000/- रुपये।
2. दो देशी 315 बोर का कट्टा कीमती 4,000/- रूपये।
3. चार देशी बारह बोर के कट्टे वं तीन जिन्दा कारतूस कीमती 40,000/- रूपये ।
4. नो एम.एम. पिस्टल के कुल 18 जिन्दा कारतूस कीमती 36,000/- रूपये ।
5. अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के उपकरण ।
6. होण्डा कम्पनी की होरनेट मोटर साईकिल कीमती 1,50,000/- रुपये।
गिरफ्तार आरोपी पुनमचंद लोधी पर जिला इन्दौर के विभिन्न थानो में हत्या के प्रयास, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट के कुल 15 अपराध पंजीबद्ध है, जो इस प्रकार है-
क्रमांक जिला थाना अपराध क्रमांक धारा —
1. इन्दौर बडगोंदा 517/04 324, 294, 34 भादवि।
2. इन्दौर बडगोंदा 178/06 324, 294, 506, 34 भादवि।
3. इन्दौर बडगोंदा 182/06 25 बी आर्म्स एक्ट।
4. इन्दौर बडगोंदा 289/10 307, 506, 34 भादवि।
5. इन्दौर बडगोंदा 396/06 324, 294, 506 भादवि।
6. इन्दौर बडगोंदा 48/07 25, 27 आर्म्स एक्ट।
7. इन्दौर बडगोंदा 289/10 307 भावदि, 25, 27 आर्म्स एक्ट।
8. इन्दौर बडगोंदा 152/11 294, 327, 506 भादवि।
9. इन्दौर बडगोंदा 158/11 25, 27 आर्म्स एक्ट।
10. इन्दौर किशनगंज 313/06 13 जुआ एक्ट।
11. इन्दौर किशनगंज 169/10 323, 294, 427, 506 भादवि।
12. इन्दौर किशनगंज 341/13 25, 27 आर्म्स एक्ट।
13. इन्दौर महू 613/09 307 भावदि, 25, 27 आर्म्स एक्ट।
14. इन्दौर मानपुर 151/15 307, 506 भादवि।
15. धार मनावर 261/24 25, 27, 25(1-AA) आर्म्स एक्ट।
आरोपी सुरजीत पिता नानुसिंह भाटिया पर पंजीबद्ध अपराध का विवरण इस प्रकार है —
क्रमांक जिला, थाना अपराध क्रमांक एवं धारा —
1. इन्दौर तुकोगंज 215/17 25, 27 आर्म्स एक्ट।
2. धार मनावर 252/21 25, 27 आर्म्स एक्ट।
3. धार मनावर 261/14 25, 27, 25(1-AA) आर्म्स एक्ट।
आरोपियो को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर अंकित सोनी (I.P.S.), निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, उनि भुपेन्द्र खरतिया चौकी प्रभारी सिंघाना, उनि अश्विन चौहान चौकी प्रभारी बाकानेर, उनि राहुल चौहान, सउनि राजेश हाडा, प्रआर 401 शेरसिंह, आर 403 रमेश, आर 519 ओमप्रकाश, आर 382 सौरभ, आर 654 राहुल बांगर, मआर 163 शिवकन्या तथा धार सायबर सेल टीम का तकनीकी सहायता में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस की गिरफ्त
जल्द ही मुआयने के बाद मिलेगा किसानों को मुआवजा
यह दिन रात काम करता है, कभी भी सोता नही, इसका प्यार, मोहब्बत एवं शायरी से कोई लेना देना नहीं; रेणु अग्रवाल