madhyabharatlive

Sach Ke Sath

CSP also danced to the beats of Mandal, Bhagoria market turned saffron May

CSP also danced to the beats of Mandal, Bhagoria market turned saffron May

CSP भी थिरके मांदल की थाप पर भगोरिया हाट हुआ भगवा मई

धार। जहां एक और धार जिला आदिवासी बाहुल्य होने के साथ-साथ मालवा के नाम से प्रसिद्ध हैं, वहीं धार जिले की सबसे बड़ी खासियत यहां की आदिवासी संस्कृति है। जिसके तहत यहां पर होली उत्सव को मनाने के लिए भगोरिया पर्व या यूं कहे की भगोरिया हाट का आयोजन किया जाता है। जिसमें आदिवासी समाज के साथ-साथ संपूर्ण शहर ओर जहां पर भी भगोरिया हाट लगता है वहां के सभी नागरिक सम्मिलित होकर इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

हालांकि भगोरिया हाट में सबसे ज्यादा आदिवासी संस्कृति का शराबोर सम्मिलित होता है, जहां पर आदिवासी समाज के युवक युवतिया सम्मिलित होकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हैं। जो की आदिवासी परंपरा के अनुसार मांदल की थाप और भगोरिया हाट को एक नया ही अंदाज देते है, भगोरिया हाट उसमें चार चांद लगा देता हैं।

CSP also danced to the beats of Mandal, Bhagoria market turned saffron May
CSP also danced to the beats of Mandal, Bhagoria market turned saffron May

इसी भगोरिया हाट के तारतम्य में जिला पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा पहली बार धार जिले में भगोरिया एडवाइजरी जारी की गई थी। इस एडवाइजरी को मूर्त रूप देते हुए धार नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र वास्कले एवं नगर निरीक्षक समीर पाटीदार ओर धार पुलिस टीम के द्वारा भगोरियाहाट में विशेष रूप से पुलिसिंग की गई, साथ ही आदिवासी संस्कृति व सामाजिक रूप से सम्मिलित होकर भगोरिया हाट में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई।

आपको बता दे की नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र वास्कले द्वारा मांदल को अपने गले में लटकाकर उसकी थाप पर अपने हाथ भी जमाऐ, जिसे देखकर समस्त उपस्थित गणमान्य नागरिक नगर पुलिस अधीक्षक महोदय की तारीफों के समां बांधने लगे। उन्होंने कहा कि पुलिस के अंदर ऐसी सादगी होना बड़े सौभाग्य की बात है। जहां पर ड्यूटी और सामाजिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना अपने आप में एक गर्व की बात होती है।

आज धार नगर में भी भगोरिया पर्व का आगाज हुआ जिसमें शासन प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। नगर के दशहरा मैदान स्थित गुजरि हाट में भगोरिया पर्व का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सभी लोग सामाजिक वेशभूषा व मांदल के ऊपर युवक यूतियों के साथ कई अधिकारीगण भी थिरकते हुए नजर आए।

श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय के आदेश अनुसार भगोरिया पर्व में शासन प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया। खासकर पुलिस की ओर से विशेष रूप से यह ध्यान रखा गया कि किसी भी प्रकार से कोई वाद विवाद ना हो और कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए धार पुलिस ने अपनी सजकता व तत्परता से अपना कार्य किया। नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र वास्कले धार।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.