धार। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित धरावरा मैं दुग्ध उत्पादक कृषकों को बोनस एवं लाभांश वितरण समारोह संपन्न हुआ। समिति द्वारा वर्ष 2015-2016 से 2022-2023 तक का बोनस लाभांश 5 लाख 86 हजार 777 एवं कर्मचारी बोनस 90 हजार 273 वितरण किया गया। समिति द्वारा प्रत्येक सदस्य को एक-एक वॉटर कैन भी प्रदाय की गई।
समिति का दुग्ध संकलन 4 फरवरी 2011 से प्रारम्भ हुआ था। प्रारम्भ में 4 सदस्यो का दुग्ध संकलन किया गया था। जिसकी मात्रा 42.5 लीटर थी जो बढकर वर्तमान में 800 लीटर प्रतिदिन हो गई है। समिति के पंजीयन के समय समिति के सदस्य कुल 35 थी तथा अंशपूजी 17500 रु थी जो वर्तमान में सदस्य संख्या 91 है और अंशपूजी 46250 रु है।
समिति में सदस्यो को दुग्ध उत्पादन बढाने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। समिति द्वारा सहकारी योजना के माध्यम से चार सदस्यो को निशुल्क गाय प्रदाय कि गई नाम प्रेमसिंह लक्ष्मण, कैलाश जगन्नाथ, अन्तरसिंह मांगीलाल, लक्ष्मण गेन्दालाल जिससे संकलन में लगातार वृद्दि हुई।
समिति मे सितम्बर 2018 में संघ द्वारा प्रदाय बी.एम.सी संयंत्र स्थापित किया था वर्तमान मे 1500 लीटर दुग्ध ठण्डा कर टेंकर के माध्यम से इन्दौर दुग्ध संघ को भेजा जा रहा है। बी.एम.सी स्थापित होने के पश्चात आसपास की 6 दुग्ध समिति का दुध धरावरा बी.एम.सी पर ही आता है। समिति प्रारम्भ के समय कुल 42.5 लीटर दुध था जो बढकर वर्तमान 800 ली हो गया हैं। जिसका मुख्य कारण इन्दौर दुग्ध संघ द्वारा अच्छे भाव दिये जाना तथा कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिया जाना है।
समिति द्वारा सदस्यो को भावान्तर भी दिया गया —
1. वर्ष 17-18 में संघ भाव से 40 पैसा प्रतिफेट 6 माह तक अधिक दिया गया है।
2. 2. वर्ष 20-21 में संघ भाव से 30 पैसा प्रतिफेट 4 माह तक अधिक दिया गया है।
3. वर्ष 21-22 में संघ भाव से 20 पैसा प्रतिफेट 2 माह तक अधिक दिया गया है।
4. वर्ष 22-23 में संघ भाव से 20 पैसा प्रतिफेट 5 माह तक अधिक दिया गया है।
समति के अध्यक्ष एवं संचालक मण्डल एवं कर्मचारी द्वारा सदस्यो को दुध के अधिक से अधिक भाव मिले यहां प्रयास लगातार रहता है।
आपको बता दें कि दुग्ध उत्पादक सरकारी समिति द्वारा करीब 2015 के बाद से आज तक बोनस एवं लाभांश वितरण नहीं किया गया था। आज दिनांक 24 अक्टूबर 2024 गुरुवार को समिति के अध्यक्ष जसवंत सिंह एवं सचिव मनोहर चौधरी द्वारा समस्त दूध उत्पादक कृषकों को लाभांश एवं बोनस वितरण विशाल कार्यक्रम के द्वारा संपन्न किया गया।
उक्त कार्यक्रम समिति के सानिध्य में गौरीकुंज मैरिज गार्डन सलकनपुर फाटा के समीप आयोजित किया गया। जिसमें दुग्ध उत्पादक समिति के सभी सदस्य सम्मिलित हुए।
2015 से लेकर आज तक का करीब 6 लाख 77 हजार रुपए का बोनस एवं लाभांश दुग्ध उत्पादक सदस्यों को वितरित किया गया।
समिति में सर्वाधिक बोनस पाने वाले पांच सदस्यों के नाम निम्न अनुसार है —
सर्वप्रथम राजेंद्र मांगीलाल ठाकुर जिन्हे 27 700 का बोनस प्राप्त हुआ। द्वितीय नंबर पर विजय करण सिंह जिन्हे 18100 का बोनस प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान पर नीलेश राव साठे जिन्हे 17371 रुपए का बोनस प्राप्त हुआ। चौथे स्थान पर मनोहर सिसोदिया जिन्हे 15894 का बोनस प्राप्त हुआ। पांचवें स्थान पर हकम मानसिंह पटेल जिन्हे 15644 का बोनस प्राप्त हुआ।
समिति द्वारा विगत वर्ष सांची बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत विकास पिता भगवत सिंह को 15000 रुपए की उपचार सहायता राशि प्रदान की गई साथ ही दिनेश पिता नारायण सिंह को भी ₹15000 की उपचार राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दुग्ध संघ के संचालक रामेश्वर रघुवंशी एवं दुग्ध संघ के महाप्रबंधक डॉक्टर चिरंजीव चौहान, सहायक महाप्रबंधक आर पी एस भाटिया, पूर्व क्षेत्र प्रबंधक पगारे जी, पूर्व बगड़ी क्षेत्र पर्यवेक्षक बी के चतुर्वेदी, वर्तमान क्षेत्र प्रबंधक मोहन वास्कले, पर्यवेक्षक मुकेश सागरे, उपस्थित रहे।
समिति सचिव मनोहर चौधरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
ताजा समाचार (Latest News)
वाटर पार्क में हिंदू युवती से मुस्लिम युवकों ने की छेड़छाड़
मां को कुल्हाड़ी से काटा, बचाने आई बेटी को दौड़ा-दौड़ाकर मारा
सादलपुर दत्तीगांव मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत