madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Mall worth lakhs seized after raiding several places simultaneously

Mall worth lakhs seized after raiding several places simultaneously

कई जगह पर एक साथ दबिश देकर लाखो का मॉल जप्त

धार। जिले में कई जगह पर एक साथ पुलिस ने दबिश देकर अवैध गांजे की खेती करते एवं खेत में उगाए गए हरे-भरे पौधों को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

बाग थाना अंतर्गत डेहरी चौकी पर चौकी प्रभारी जगदीश चौहान व उनकी टीम ने करीब 60 नग हरे गांजे के पौधे पकडे जिनकी कीमत करीब 3 लाख से अधिक बताई जा रही है। उक्त गांजे के पौधे ग्राम कनेरी इमलीपुरा भीम सिंह पिता प्रताप सिंह जाति भिलाला के खेत से जप्त किए गए।

बदनावर थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान की टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही —

टीम क्रमांक 1- द्वारा आरोपी पप्पू पिता मानसिंह निनामा निवासी ग्राम दौलतपुर के खेत से 120 गांजे के हरे पौधे जप्त किए। जिनकी कीमत करीब 4 लाख 80 हजार आंकी जा रही है। जिसका प्रकरण थाना बदनावर में अपराध क्रमांक 675/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया गया।

टीम क्रमांक 2 द्वारा आरोपी प्रकाश पिता बद्री औसारी के खेत पर दबिश देकर वहां से भी 120 नग हरे गांजे के पौधे जप्त किए गए जिसकी कीमत भी 4 लाख 80 हजार रुपए आंकी जा रही है।

वही टीम क्रमांक 3 द्वारा भी आरोपी बद्री पिता कनीराम निनामा निवासी दौलतपुर के खेत पर दबिश देकर 400 नग हरे गांजे के पौधे जप्त किए जिनकी कीमत करीब 16 लाख रुपए आंकी जा रही है।

नालछा थाना प्रभारी राहुल सिंह चौहान द्वारा भी आरोपी सोहन पिता राजू गिरवाल ग्राम रातितलाई थाना नालछा के खेत से 80 नग हरे गांजे के पौधे जप्त किए गए, जिनकी कीमत करीब 2 लाख से अधिक आंकी गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.