पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी “नाईट काम्बिंग ऑपरेशन” में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) जोन इन्दौर अनुराग व उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर निमीष अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में धार पुलिस द्वारा कुल 11 राजपत्रित पुलिस अधिकारियो व 339 पुलिसकर्मियो के साथ कल रात्रि में काम्बिंग गस्त की गई।
धार। काम्बिंग गस्त के दौरान धार पुलिस द्वारा कुल 85 गिरफ्तारी वारंटियो, 113 स्थाई वारंटियो, 04 धारा 299 जा.फौ. में फरार वारंटियो, 12 इनामी बदमाशो को गिरफ्तार किया करने में सफलता हासिल की, साथ ही 34 जिलाबदर बदमाशों को चेक कर प्रभावी कार्यवाही की गई।
काम्बिंग गस्त में गिरफ्तार 12 इनामी बदमाश जिले के विभिन्न थानो में चोरी, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, पुलिस बल पर हमला, मारपीट आदि जैसे गंभीर अपराधो में फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर कुल 41,000/- रुपये का ईनाम उद्घोषित था।
धार पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में “नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन” के दौरान कैसे प्रभावी कार्यवाही करे व प्रभावी कार्यवाही के दौरान सुरक्षा व सावधानियां बरतने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही पूर्व वारंटियो, वांछित अपराधियो व इनामी बदमाशो की सूची तैयार कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा स्वयं पुलिस बल के साथ कल रात्रि में थाना अमझेरा, थाना सरदारपुर, थाना टांडा, थाना बाग क्षेत्रांतर्गत नाईट काम्बिंग गस्त की गई। पुलिस अधीक्षक के ताराघाटी (रिंगनोद-टांडा रोड़) गस्त के दौरान स्थाई वारंटी भेरुसिंह पिता वसना भील निवासी राताकोट की धडपकड़ की गई। आरोपी भेरुसिंह थाना सरदारपुर के अपराध क्रमांक 53/2020 धारा 394, 395, 397 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट में स्थाई वारंटी होकर दिनांक 19.07.2023 से फरार चल रहा था।
नाईट काम्बिंग गस्त में थाना राजगढ़ ने सर्वाधिक 16, थाना कुक्षी ने 13, थाना सरदारपुर, धामनोद ने 10, थाना बाग ने 08 व सेक्टर-01 ने 06 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
शादी समारोह में जनरेटर में फंसने से एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार