धार। आजादी के बाद लोकसभा से पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है धार महू सांसद को। केंद्र सरकार में धार महू सांसद सावित्री ठाकुर को महिला एवं बाल विकास विभाग में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है। केंद्र सरकार में राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में प्रथम धार आगमन पर केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर जगह- जगह भव्य स्वागत हुआ।
स्वागत इसी बेला में मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर एवं जिले की विधायक नीना वर्मा का भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत सम्मान के स्मरणीय पलो में फूलों से स्वागत के साथ उन्हें फलों से तोल कर उनका तुला दान किया गया। साथ ही स्मृति के रूप में मां नर्मदा की परम भक्त रानी रूपमती की तस्वीर उन्हें उपहार स्वरूप भेंट की गई।
देर शाम स्वागत के अवसर पर जिला अध्यक्ष सोनू राजपुरोहित, कमलेश सेन, संगीता यादव, कमला पाटीदार, किरण परमार, सुनीता, राज श्री जोशी, भूरी जी, रेवा ठाकुर, कुसुम, सरोज, सुनीता भाभर आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
मध्य प्रदेश में शराब बंद करने जा रही सरकार
स्पा सेंटर के अंदर मिले 12 केबिन, मसाज के नाम पर हो रहा था गंदा काम
आखिर क्यों कपड़े फाड़ रहे डॉक्टर बागडे और उनका छोटा भाई