18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

भगवान चतुर्भुज राम के दर्शन कर निहाल हुए हजारों श्रद्धालु

मेले में की खरीदारी, सांस्कृतिक आयोजनों का उठाया आनंद।

धार। (कपिल पारिख) मांडू के प्रसिद्ध चतुर्भुज श्री राम मंदिर में भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हजारों भक्तों ने रामनवमी के दिन चतुर्भुज श्री राम के दर्शन कर मनोकामनाएं मांगी। भंडारे मैं हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। दोपहर में प्रभु श्री राम का डोला पूरे नगर में निकाल गया। अष्टमी की रात सुंदरकांड और भजन संध्या का आनंद संस्कृति प्रेमियों ने लिया।

दरअसल मांडू में देश के एकमात्र चतुर्भुज राम वनवासी स्वरूप में विराजमान है। यहांभगवान श्री राम भगवान श्री शांतिनाथ हनुमान जी महाराज और सूर्यनारायण की मूर्ति तल घर से प्रकट हुई थी। यहां 9 दिवसीय आयोजन धूमधाम से होते हैं। यहां का श्री राम जन्मोत्सव भी विशेष होता है और प्रदेश भर से लोग यहांपहुंच कर चतुर्भुज भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक यहां चतुर्भुज श्री राम मंदिर में धार्मिक आयोजन हुए। पूरे मंदिर को जगमग रोशनी से सजाया गया था।विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां से भगवान को स्नान करवाया गया। सुबह से लेकर शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ यहां लगी रही। यहां भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। भगवान श्री राम का डोला पूरे नगर में निकला। इस अवसर पर अखाड़े और मंडली के कलाकारों ने शानदार करतब दिखाएं और नृत्य प्रस्तुत किए। दोपहर 12 बजाते ही जय जय श्री राम के नारों से पर्यटन नगरी गूंज उठी। महामंडलेश्वर डॉक्टर नरसिंह दास महाराज ने भगवान श्री राम की आरती उतारी। इसके बाद कई घंटे तकभजन के माध्यम से उपस्थित लोगों ने प्रभु श्री राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति —

यहां अष्टमी की रात को नगर परिषद द्वारा आयोजित मेले में कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद सीएमओ लाल सिंह राठौड़ उप यंत्री बलदेव ठाकुर समाजसेवी मांगीलाल जायसवाल ने किया।इसके बाद अमझेरा की मंडली द्वारा शानदार सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई। रामनवमी के दिन मुंबई और उज्जैन के कलाकारों द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने धार्मिक घटनाओं पर आधारित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर परिषद के अध्यक्ष मालती जयराम गावर ने बताया कि मांडू चतुर्भुज शाम की पावन नगरी है और नगर परिषद द्वारा यहां मेले में व्यापारियों को सभी सुविधाएं नगर परिषद के द्वारा प्रदान की गई है। आने वाले समय में और भी व्यापार स्तर पर मेले को आयोजित करने की प्रयास करेंगे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.