madhyabharatlive

Sach Ke Sath

भाजपा प्रत्याशी ने जुलूस और सभा के बाद, मंत्री के साथ भरा नामांकन

हमारी सरकारों का मूलमंत्र है सबका साथ और सबका विकास- केंद्रीय मंत्री खटीक।

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया, केंद्रीय मंत्री श्री खटीक भी रहेंगे मौजूद।

धार। विधानसभा 201 से भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने आज 27 अक्टूबर शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभू राठौर व दिलीप पटोदिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हमेशा आमजन की सरकार रही है। आमजन को ध्यान में रखकर सरकार की नीतियां और योजनाएं बनाई जाती हैं और ये योजनाएं धरातल पर काम भी करती हैं। यही कारण है कि प्रदेश की योजनाओं को अन्य प्रांत की सरकारें भी अपना रही हैं, आज हमारी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना आदि ऐसी योजनाएं हैं, जिनके परिणाम हमें आज स्पष्ट देखने को मिल रहे हैं। इससे समाज का हर वर्ग स्वालंबन की ओर बढ़ रहा है।

लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। सरकार के विकास की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का एक ही मूलमंत्र है सबका साथ और सबका विकास। इसी मूलमंत्र को लेकर हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। विकास के इस पहिए को आगे बढ़ाने के लिए आम जनता का साथ चाहिए।

उक्त जानकारी देते हुए धार विधानसभा मीडिया समन्वयक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बख्तावर मार्ग स्थित भाजपा विधानसभा चुनाव कार्यालय से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा रैली के रूप में निकली जहां उन्होंने हटवाड़ा, पिपली बाजार, आनंद चौपाटी, महात्मा गांधी मार्ग, धान मंडी चौराहा, मोहन टॉकीज चौराहे होकर लाल बाग तक मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्रीमती वर्मा ने लालबाग में आयोजित सभा में सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे भारतीय जनता पार्टी के विकास को देखते हुए उन्हें जिताएं ताकि वह 5 साल पुनः आपकी सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बहकाने का काम किया जा रहा है उनके परिवार के पुतले कुछ लोगों द्वारा जलाऐ जा रहे हैं किंतु वे उससे विचलित होने वाली नहीं है।

इस दौरान भाजपा धार जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने कहा कि हम विचारधारा के लिए काम करते हैं यदि व्यक्ति जब पार्टी से बड़ा हो जाता है तो वह कभी पार्टी के हित में कार्य नहीं कर सकता। अपने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा व पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु राठौड़ व वरिष्ठ नेता समंदर सिंह पटेल ने भी सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक ही होना चाहिए कि हम चुनाव कैसे जीते किसी भी प्रकार के अनर्गल आरोप प्रत्यारोप में ना पड़े।

नामांकन रैली में धार विधानसभा प्रभारी नारायण पटेल, विधानसभा संयोजक उमेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल, सागोर मंडल अध्यक्ष मनोज धाकड़, पीथमपुर मंडल अध्यक्ष गणेश जायसवाल, दिग्ठान मंडल अध्यक्ष नारायण पटेल, जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, जिला उपाध्यक्ष निलेश भारती, विश्वास पांडे, जिला मंत्री जीवन रघुवंशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसूर्या, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम सोलंकी, संजय वैष्णव, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल, पिंटू जायसवाल, वरिष्ठ नेता नरेश राजपुरोहित अनिल जैन बाबा, कालीचरण सोनवानिया, सनी राठौर, शिव पटेल, श्रीमती ममता जोशी, श्रीमती निशा शर्मा, डाली जाधव, विनीता जोशी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष करण पटेेल व बादल मालवीय, अजजा मोर्चा अध्यक्ष विजय बारिया सहित विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्यां में मौजूद रहे।

सभा का संचालन डॉक्टर शरद विजयवर्गीय ने किया व आभार भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन राठौर ने माना। उक्त जानकारी धार विधानसभा भाजपा मीडिया समन्वयक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने दी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.