थाना कोतवाली धार पुलिस ने नौगांव क्षेत्र के कुख्यात आदतन बदमाश टोनी चौधरी के कब्जे से अवैध 315 बोर रायफल मय 08 नग जिंदा कारतूस कीमती 60,000/- रुपये को जप्त करने में सफलता हासिल की।
धार। थाना कोतवाली धार पुलिस टीम द्वारा कुख्यात आदतन आरोपी टोनी पिता प्रहलाद चौधरी निवासी परदेशी मोहल्ला थाना नौगांव को अवैध फायर आर्म्स सहित गिरफ्तार किया।
आरोपी टोनी के कब्जे से अवैध 315 बोर रायफल व 08 नग जिंदा कारतूस कीमती 60,000/- रुपये जप्त।
आरोपी पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी एक्ट, सट्टा व आर्म्स एक्ट आदि गंभीर धाराओ में थाना कोतवाली धार में 05 प्रकरण, थाना नौगांव में 01 प्रकरण, थाना तिरला में 01 प्रकरण व आबकारी वृत्त में 01 प्रकरण कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध है।
पूछताँछ में आरोपी टोनी चौधरी ने अवैध रायफल को भिंड के रहने वाले किसी व्यक्ति से लेना स्वीकार किया है, जिसकी तलाश जारी है।
नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली धार निरीक्षक कमलेश शर्मा को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। जिस पर से दिनांक 25.10.2023 को थाना कोतवाली धार पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सीतापाट चौराहा के पास से एक संदेही व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा टोनी से उपरोक्त शस्त्र का वैध लायसेंस मांगते नही होना बताया। सबब पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र रायफल 315 बोर तथा 04 जिन्दा कारतुस को विधिवत जप्त कर आरोपी टोनी के विरूद्ध थाना कोतवाली धार में अप. क्र. 770/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी टोनी के पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कमलेश शर्मा, सउनि हेमंत राजपुरोहित, प्रआर. 582 मितेश, आर 195 अमित, आर. रामनरेश की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह ने टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
नहीं कि पुलिस ने मदद, एक छात्रा से छेड़छाड़ का खौफनाक मामला
विकास के क्षेत्र में बनाएंगे मॉडल, सिंहस्थ मेले को लेकर CM का बड़ा ऐलान
बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे स्टील मेटल का वाहन जप्त