madhyabharatlive

Sach Ke Sath

BJP leaders and their henchmen came to demolish wine shops over commission

BJP leaders and their henchmen came to demolish wine shops over commission

कमीशन को लेकर वाइन शॉप फोडने पहुंचे भाजपा नेता व उनके गुर्गे

धार। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम पुरानी सब्जी मंडी स्थित वाइन शॉप पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

भीड़ में सम्मिलित लोग वाइन शॉप ठेकेदार द्वारा कमीशन नहीं देने की बात को लेकर हाथापाई एवं वाइन शॉप फोड़ने की बात करने लगे। माहौल को गर्म होते देख वाइन शॉप मैनेजर मौके पर पहुंचे और वार्तालाप की गई। उसके बाद कहीं जाकर मामला ठंडा हुआ।

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो भाजपा के कुछ नेता भी उसे भीड़ में सम्मिलित थे। जिन्हें वाइन शॉप द्वारा कमीशन नहीं दिया जा रहा था। जिसको लेकर उन्होंने अपने गुर्गो के साथ वाइन शॉप पर उपद्रव करने का मन बनाया।

हालांकि आपसी समझौते के बाद मामला थाने तक नहीं पहुंचा और कोई भी जनहानि जैसी घटना घटित नहीं हुई। 

आपको बता दे की पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक पति विक्रम वर्मा शराब बिक्री एवं अवैध धंधों के खिलाफ मैदान में उतरे हुए हैं। वहीं उनकी पार्टी के छूट भैया नेता उनकी छवि खराब करने को लेकर इस प्रकार की हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

कमीशन को लेकर इस प्रकार का हंगामा करना पार्टी की छवि के साथ-साथ धार विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री की छवि को भी धूमिल कर रहा है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading