madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Disclosure of the much talked about incident that happened in Nursing College

Disclosure of the much talked about incident that happened in Nursing College

नर्सिंग कॉलेज में घटित बहुचर्चित घटना का खुलासा

कोतवाली टीम द्वारा दिनांक 18.05.2024 को धार शहर में नर्सिंग कॉलेज में घटित बहुचर्चित घटना का किया खुलासा।

सी.सी.टी.वी फुटेज, तकनीकी संबंधी जानकारी व साक्षियों के कथन के आधार पर थाना कोतवाली द्वारा किया खुलासा।

धार। नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार के नेतृत्व में टीम गठन कर धार शहर के बहुचर्चित घटना आवेदिका कमला डावर द्वारा नर्सिंग कॉलेज की क्लास टीचर द्वारा ओरिजनल डाक्यूमेन्ट कॉलेज मे जमा करने के बाद नही देने व मेडम द्वारा ओरिजनल डाक्यूमेन्ट देने के बदले मे 3 लाख रुपये की मांग से आहत होकर आवेदिका द्वारा बालो मे लगाने वाले क्लिप से स्वयं का गला काटने की घटना का खुलासा किया गया।

दिनांक 18/05/2024 को भोज अस्पताल चौकी धार से आवेदिका कमला पिता लक्ष्मण भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम जोलाना थाना सरदारपुर हा.मु ग्राम पांच पिपलिया का स्वयं के द्वारा घातक हमला करने कि पुलिस सूचना प्राप्त हुई थी तथा आवेदिका के मरणासन्न कथन मे आवेदिका कमला डामर उम्र 21 साल ने बताया कि वह नर्सिग कॉलेज धार” में सेकेंड ईयर मे पढाई कर रही है। उसके कॉलेज की क्लास टीचर द्वारा आवेदिका के ओऱिजनल डॉक्यूमेंट्स न देने व तीन लाख की मांग करने पर आवेदिका कमला द्वारा आहत होकर माण्डव रोड DRP लाईन के पास बालो मे लगाने वाले क्लिप से गला काट लिया था।

घटना की सूचना मिलने पर तत्काल थाना कोतवाली धार की टीम भोज अस्पताल पहुची जहां घायल कमला के धारा 161 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कथन लेख किए गए। उक्त कथन मे भी कमला द्वारा अपने मरणासन्न कथन को दोहराया गया बाद अनावेदिका शिवानी बागडी के कथन लेख किए गए जिसमे शिवानी बागडी ने बताया कि उसके द्वारा कमला के असल दस्तावेज के बदले तीन लाख की मांग नही की गयी है तथा घटना दिनांक से 02 दिन पूर्व से अनावेदिका शिवानी का दिनांक 15/05/2024 को एक्सीडेंट हो जाने से दाहिने पैर की फीमर बॉन फ्रेक्चर होना पाया गया व दिनांक 15/05/2024 से ही अस्पताल मे ईलाजरत है।

साक्षीगणो के कथन व तकनीकी साक्ष्य, कॉलेज की सीसीटीवी फुटेज आदि एकत्र कर संपूर्ण जाँच से पाया गया कि आवेदिका कमला को घटना दिनांक को घायल अवस्था मे भोज अस्पताल लेकर आने वाला उसका दूर का रिस्तेदार विनोद था, जो कमला और विनोद करीबन 01 साल से एक दूसरे को पंसद करते थे दोनो के प्रेम संबंध थे। 01 माह पूर्व विनोद की शादी दूसरी लडकी से हो जाने से आवेदिका आहत थी व कमला की भी सगाई की बात चल रही थी। दिनांक 17/05/2024 को आवेदिका कमला व विनोद, विनोद के दोस्त के रुम शिव विहार कालोनी पर गये थे, जहां कमला ने दुखी होकर ब्लेड से स्वयं का गला काट लिया था, आहत कमला और विनोद द्वारा अपना रिश्ता छुपाने व बदनामी के डर से असत्य कथन दिया व मिथ्या साक्ष्य गढा व पुलिस को असत्य सूचना देकर गुमराह किया गया।

उपरोक्त जाँच व तथ्यो के आधार पर पुलिस द्वारा सही घटना स्थल का पता लगाया जाकर घटना स्थल शिव विहार कालोनी के आसपास भी लोगो से पूछताछ कर घटित घटनाक्रम के सही तथ्यो को उजागर किया गया। सम्पूर्ण जाँच मे पाया कि आवेदिका कमला डावर व विनोद ईमलियार द्वारा पुलिस को घटित घटना की गलत जानकारी व गलत घटना स्थल बताकर गुमराह किया गया। उक्त घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर अनावेदका कमला पिता लक्ष्मण डामर उम्र 21 साल निवासी ग्राम जोलाना थाना सरदारपुर धार हा.मु ग्राम पांचपिपलिया थाना अमझेरा धार एव अनावेदक विनोद पिता विजय ईमलियार जाति भील उम्र 25 साल निवासी पांच पिपलिया थाना अमझेरा का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 182, 193, 203, 120-बी भादवि की परिधि मे आने से अदम चैक पंजीबद्ध की गई।

मुख्य भुमिका – उक्त घटना का पर्दाफाश करने मे नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वास्कले, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार, उनि सपना डोडीया, सउनि गजेंद्र सिह चौहान, स.उ.नि निलेश यादव, प्र.आर 801 कृष्णपाल, आर 639 आशिफ शेख, आर. 409 शिवकुमार वास्कले, आर.684 शुभम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पिक्चर अभी बाकि है — उक्त घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया जो सराहनीय कार्य है। आपको जल्द ही खबरों के माध्यम से अवगत होगा की नर्सिंग कॉलेज वाले बच्चो के ऑरिजनल दस्तावेज अपने पास रखते है और बच्चो कोर्स कम्प्लीट होने तक नहीं देते। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading