पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा लगातार जिले के विभिन्न थानो के सुदुर ग्रामीण अंचलो का दौरा कर ग्रामीण एवं व्यापारियों से रुबरु चर्चा की गई।
धार। जिलें में लगने वाले समस्त साप्ताहिक हाटबाजारो एवं रोड पेट्रोलिंग हेतु अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया। साथ ही सम्पत्ति संबंधी (चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती) करने वाले बदमाशो को कड़े शब्दो में चेतावनी देकर समाज की मुख्य धारा से जुडने की समझाईश दी।
जिले में जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास का भाव पैदा करने एवं कानून व्यवस्था, सामाजिक समरसता को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा स्वयं मैदान में उतरकर कल दिनांक 26.05.2024 को “सामुदायिक पुलिसिंग” अंतर्गत थाना सरदारपुर, थाना बाग, थाना टांडा, थाना गंधवानी के ग्राम जीराबाद, अवल्दामान, कस्बा गंधवानी, बोरडाबरा, बिल्दा, पिपल्दा, बलवारी, धामाखेडी, होलीबयडा, जामदा-भूतिया, जामली, ताराघाटी, टांडा कस्बा, केशवी अमझेरा आदि गांवो का दौरा किया।
जिसमें एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर आशुतोष पटेल, एस.डी.ओ.पी. कुक्षी सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी सरदारपुर निरीक्षक प्रदीप खन्ना, थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया, थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान, थाना प्रभारी टांडा उनि गुलाबसिंह भयडिया, चौकी प्रभारी जीराबाद उनि राजेश चौहान, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा मय टीम के उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक धार द्वारा भ्रमंण के दौरान ग्रामीणो एवं साप्ताहिक हाट में बाहर से आए व्यापारियो से रुबरु चर्चा की एवं पुलिस बल के साथ स्वयं पैदल भ्रमण किया।
ग्रामीणो से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट रुप से संदेश दिया गया कि पुलिस आमजनता की सम्पत्ति व उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है एवं चोरी, लूट, डकैती, पशुचोरी करने वाले बदमाशो को चेतावनी देते हुए बताया कि वे चोरी, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधो को पूर्णत: छोडकर समाज की मुख्य धारा से जुडकर अपना जीवन व्यापन करे, अन्यथा उनके विरूद्ध धार पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजनता की जानमाल की सुरक्षा हेतु थाना गंधवानी, थाना बाग, थाना टांडा, थाना कुक्षी, थाना सरदारपुर, थाना डही आदि क्षेत्रो में विशेष सशस्त्र बल (S.A.F.) बल को भी स्थानीय थाना पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है, जो 24*7 लगातार जिले के समस्त साप्ताहिक हाटबाजार, गांव/कस्बो में रोड़ पेट्रोलिंग कर सतत क्षेत्र में निगरानी रखकर बदमाशो की धडपकड़ का कार्य करेंगे।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
आस्था या अंधविश्वास, जान जोखिम में डालते श्रद्धालु
पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर पथराव
लड़की को घुमाना पड़ा महंगा, साहिल ने दोस्तों के साथ मिलकर की पिटाई