खेत मे 11 केवीए विद्युत लाईन से लगा करंट, परिजनो ने किया चक्काजाम।
सरदारपुर/धार। नगर के टंकीपुरा मोहल्ले के 25 वर्षीय युवक मुकेश पिता दरियावसिंह भाबर की रविवार को दोपहर मे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुई दर्दनाक मौत।
बताया जा रहा है कि युवक खेत पर कार्य करने के दौरान 11 केवीए विद्युत लाईन की चपेट मे आ आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजन दीपक भाबर के अनुसार खेत मे 11 केवीए विद्युत लाईन का एक पोल लगभग 20 दिन से भी ज्यादा समय से गिरा हुआ था, जिसे सही करने के लिए कई बार विद्युत विभाग के कनिष्ठ अधिकारी अनिल अमोदे को सूचना दी गई, विद्युत विभाग के लाईनमेन विनोद चैहान द्वारा निरीक्षण भी किया गया लेकिन विद्युत पोल को सही नही किया गया।
मुकेश की मौत के बाद परिजनो द्वारा विद्युत विभाग सरदारपुर के कनिष्ठ अधिकारी अनिल अमोदे को सुचना दी गई लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नही पहुचा। जिससे आक्रोशित परिजनो एवं नगर के नागरिको द्वारा मृतक मुकेश का शव नेशनल हाईवे स्थित फुलगाॅवडी चौखडी पर रखकर चक्काजाम कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो तरफ वाहनो का बडा जाम लग गया।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना एवं तहसीलदार दीपाली जाधव चक्काजाम स्थल पहुचे और परिजनों को समझाइश देकर चक्का जाम खुलवाया।
चक्काजाम के दौरान झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया भी रूके और अधिकारियो एवं परिजनो से चर्चा की। क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के मौके पर पहुचने के बाद विधायक ग्रेवाल ने तहसीलदार दीपाली जाधव से पूरे मामले की उचित जांच की मांग करते हुए डाॅक्टरो की पैनल बनाकर मृतक मुकेश के शव का पीएम करने की बात कही। विधायक प्रताप ग्रेवाल, तहसीलदार दीपाली जाधव एवं थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना के आश्वासन के बाद परिजनो द्वारा चक्काजाम समाप्त कर शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल सरदारपुर ले जाया गया एवं विधायक प्रताप ग्रेवाल भी सिविल अस्पताल पहुचे।
और भी खबरें (More News)
5 वर्षो से फरार वारंटी, एक देशी कट्टे व कारतुस के साथ गिरफ्तार
गरीबों के राशन पर डाका, गरीबों को मिलने वाले राशन पर हो रही काला बाजारी
यह कैसी जन आशीर्वाद यात्रा, आशिर्वाद दाता परेशान