madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Food costs Rs 400, water bottle costs Rs 40, petrol is also expensive, Kumbh is in a bad state

Food costs Rs 400, water bottle costs Rs 40, petrol is also expensive, Kumbh is in a bad state

चार सौ में खाना 40 में पानी बोतल, पेट्रोल भी महंगा, कुम्भ के हाल बेहाल

भोजन की थाली चार सौ रुपये में मिली तो पानी की बोतल 40 रुपये में, पेट्रोल भी महंगा

जबलपुर। महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए कटनी से रीवा के चाकघाट के बीच रविवार शाम से सोमवार सुबह तक जाम में फंसे लोग परेशान होते रहे। गुजरात के प्रवीण भाई अपनी कार में स्वजन के साथ थे। कटनी के धनगंवा बायपास पर नईदुनिया से चर्चा में कहा कि हमें तो बस संगम पहुंचकर गंगा स्नान करना है।

परेशानियों के बारे में उन्होंने कहा कि चार पहिया में पेट्रोल लगभग खत्म होने वाला था। कटनी के पास गुजरे तो पेट्रोल पंप दिखा पर जाम होने के कारण वाहन को नहीं ले जा सके। बमुश्किल कुछ दूरी पर दूसरे पंप पर वाहन किनारे कर पेट्रोल कुछ महंगे दामों पर लिया। इसी तरह से भोजन की थाली चार सौ रुपये में मिली तो वहीँ पानी की बोतल 40 रुपये में खरीदना पड़ी।

सतना से एक और कटनी से दो कुंभ स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ीं —

श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए रेल प्रबंधन ने सोमवार को तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाकर प्रयागराज के लिए रवाना की गईं। एक स्पेशल सतना जंक्शन तो दो अन्य कटनी से चलाई गई हैं। रेलवे के मुताबिक सोमवार की शाम को सतना स्टेशन से करीब 15 हजार लोग प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.