आदिवासी भाई बहनो सहित अधिकारी कर्मचारी ने भी बड़े ही उत्साह और जोश के साथ भगोरिया पर्व में शिरकत की।
धार। शहर में आयोजित भगोरिया उत्सव में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामत किए थे। धार की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोशनी पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र वास्कले एवं कोतवाली थाने से नगर निरीक्षक समीर पाटीदार स्वयं भोंगरिया में सम्मिलित हुए और आदिवासी संस्कृति को निहार साथ ही उन्होंने आदिवासी परंपरा को बढ़ावा देते हुए तीर कमान पर हाथ रख यादगार तस्वीरें भी ली।
धार शहर में भोंगरिया उत्सव की शुरुआत गत वर्ष से हुई। इस बार भी भोंगरिया धार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस के कार्यकर्ता जिन्होंने भोंगरिया पर्व के लिए खास समर्पण व आत्मीयता दिखाते हुए मेहनत ओर लगन से भोंगरिया उत्सव को मैदानी स्तर पर उतारा।
जिसमे जयस से मुख्य रूप से राज वसुनिया, राहुल वसुनिया, सुरेश खराडी, विजय सिंह चोपड़ा, महेश निनामा, मिथुन मालीवाड़ सहित आदिवासी भाई-बहन मौजूद रहे। जिन्होंने भोंगरिया पर्व में आदिवासी परंपरा को जीवंत रखने के साथ ही परंपरा का निर्वहन किया।
उक्त जानकारी जयस के धार तहसील अध्यक्ष राज वसुनिया द्वारा दी गई।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
आबकारी विभाग के सुस्त रवैया से हो रहा वैध-अवैध शराब का व्यवसाय
हॉस्टल अधीक्षिका दबवा रही थी बच्चों से पैर वीडियो वायरल
चार सौ में खाना 40 में पानी बोतल, पेट्रोल भी महंगा, कुम्भ के हाल बेहाल