कस्तूरी हैबिटेट के मंदिर मे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का हुआ भव्य आयोजन।
भोपाल। अवधपुरी स्थित कस्तूरी हैबिटेट कॉलोनी के भव्य मंदिर मे आज राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। साथ ही शिव दरबार एवं राधा – रानी की भी प्राण प्रतिष्ठा की गयी।
कॉलोनी के रहवासी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि उक्त प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 19 जनवरी से प्रारम्भ होकर 22जनवरी तक चला। विदित है कि कस्तूरी हैबिटेट कॉलोनी लोधी विल्डर द्वारा निर्मित कराया गया है। कार्यक्रम मे आज रथ यात्रा का भी आयोजन हुआ। कर्णीका एवम सिया की टीम ने भगवान राम के स्वागत की शानदार प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन मे मनोज त्रिपाठी, प्रदीप जी, नेगी जी, राहुल मित्तल जी, सौरभ जी, मनोज पोटपोड़े जी, गौरव जी, राजपूत जी, मुदगल जी, साकेत कौरव जी, संदीप जी, देवेंद्र लोधी जी एवं मयंक गुप्ता का अभूतपूर्व योगदान रहा।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?