सरदारपुर/धार। बीती रात्रि मे मंडी में गेहूं लेकर जा रहे किसानों के लिये तेज रफ्तार आयशर वाहन कॉल बनकर आया। ट्रैक्टर ट्राली मे से गेहूं गिरने पर किसान उसे समेट रहे थे की आयशर ने टक्कर मार दी जिससे मोके पर ही चार किसानों की मौत हो गई।
सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और मौका पंचनामा बनाकर शवो को शव परीक्षण के लिए के लिए स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया। वही आईसर चालक को भी तत्काल घेराबंदी कर पकडलिया।
जानकारी के अनुसार विगत अर्धरात्रि में करीब 12 से 12.30 बजे के करीबन की घटना बताई जा रही है। घटना में मृतक मुन्नालाल पिता चंपालाल जाति लोधा उम्र 47 वर्ष नि. रालामंण्डल थाना अमझेरा हाल मुकाम नोगावा धार का टेक्टर ट्राली में गेहू भर कर राजगढ़ मंडी में ट्रैक्टर चालक लवकुश पिता चम्लाल जाति लोधा उम्र 28 वर्ष नि. नाननखेडा के साथ लेजा रहा था कि ग्राम भैरूचीकी- उण्डेली फाटा के सामने ” रोड पर ट्रेक्टर ट्राली से गेहू गिर गये तब गेहु एकट्ठा करने व उठाने के लिये अपने लड़के को बुलाया तो मृतक का लडका नवदीप पिता मुन्नालाल जाति- लोधा उम्र 29 वर्ष नि. रालामंण्डल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगांव धार का अपने साथी संदिप पिता बजेसिहं जाति लोधा उम्र 26 वर्ष नि. नाननखेड़ा के साथ मजदूरी करने बुलाकर, हिम्मत नि. धार को साथ में लेकर मोटरसाइकिल से भैरू चौकी उण्डेली फाटा पर आये। मो.सा. खड़ी कर गेंहू एकत्र कर रहे थे कि धार तरफ से एक आयशर क्रमांक जीजे 34 टी 1488 का चालक अपनी आयशर को तेजगति व लारवाही पूर्वक बीना हार्न बजाये चलाकर लाया व टक्कर मारदी जिससे मौके पर गेहु एकत्र कर रहे—
(1) मुन्नालाल पिता चम्पालाल जाति लोधा उप्र- 47 वर्ष नि. रालामंण्डल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार।
(2) लवकुश पिता चम्लाल जाति लोधा उम्र 28 वर्ष नि. नानाखेड़ा थाना तिरला।
(3) नवदीप पिता मुन्नालाल जाति- लोधा उम्र 29 वर्ष करीबन नि. रालामंण्डल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार।
(4) अर्जुन पिता हरेसिंह राजपूत उम्र 26 ग्राम पचलाना थाना नौगांव धार की टक्कर लगने से शरीर में जगह जगह चोटे आने से मृत्यु हो गई है।
आरोपी आयशर क्रमांक जीजे 34 टी 1488 जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
और भी खबरें (More News)
मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, मुख्यमंत्री पद का दावेदार न था न हूं और न रहूंगा
आचार संहिता समाप्त, दो माह बाद आज से जनसुनवाई
अवैध शराब के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से शराब जप्त