सरदारपुर/धार। (जितेंद्र जैन) दसई में रामलाल के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देश भर में विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक महोत्सव की धूम में साडे बारह हनुमान की नगरी दसई में भी श्री रामोत्सव की जबरदस्त धूम है।
अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव दसई में 18 तारीख से ही शुरू हो गया। जिसमें संपूर्ण नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया। नगर के विभिन्न मंदिरों पर विशेष साज सज्जा कर हवन, पूजन, सुंदरकांड, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ, दीप यज्ञ, वाहन रैली, 51 फीट की ध्वजा का फहराना, घर घर प्रसाद वितरण और भंडारा सहित आतिशबाजी जैसे विशाल आयोजन प्रमुख रहे।
रविवार की शाम को यहां श्री राम रामेश्वर मंदिर एवं अंबिका माता मंदिर पर हजारों परिवारों ने श्रीराम रक्षा स्त्रोत का सामूहिक पाठ करके श्री राम नाम की धूनी रमाई।
सोमवार को सुबह ढोल नगाड़ो बैंड और डीजे के साथ निकली विशाल शोभायात्रा में बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों तक काफी उत्साह देखा गया। नन्हे बच्चे एवं युवक रामधुन के साथ भगवा ध्वज हाथ में लेकर चल रहे थे वही सैकड़ो युवतीया सर पर कलश लेकर चल रही थी।
हरदेव लाला माताजी मंदिर से शुरू हुई इस शोभायात्रा में सैकड़ो युवक युवतियों गरबा रास करते चल रहे थे सरदार पटेल चौक से शुरू हुई इस शोभायात्रा का रास्ते भर श्रद्धालुओं ने मंच लगाकर फूलों से स्वागत किया तो कई जगह लड्डू, चाय और फल फ्रुट से स्वागत किया गया। तोरण दरवाजा, नया बाजार, इल्लाजी चौक पहुंची जहां पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कार सेवकों का सम्मान किया गया।
अंत में शोभायात्रा गंगाजलीया स्थित श्री राम रामेश्वर मंदिर पहुंची जहां महा आरती कर भंडारे का आयोजन किया गया।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
खादी पोशाक की कितनी आभा छाई है, छोटे से इस समावेश में सारी संस्कृति समाई है
भ्रष्टाचार छुपाने के लिए नहीं देते है जानकारी, खरीदी का चल रहा खेल !
विधायक के भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, मोके पर मोत