madhyabharatlive

Sach Ke Sath

तीन दिन चले प्रोग्राम मे कलश यात्रा से लेकर सुन्दरकांड एवम भंडारे का हुआ आयोजन

कस्तूरी हैबिटेट के मंदिर मे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का हुआ भव्य आयोजन।

भोपाल। अवधपुरी स्थित कस्तूरी हैबिटेट कॉलोनी के भव्य मंदिर मे आज राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। साथ ही शिव दरबार एवं राधा – रानी की भी प्राण प्रतिष्ठा की गयी।

कॉलोनी के रहवासी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि उक्त प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 19 जनवरी से प्रारम्भ होकर 22जनवरी तक चला। विदित है कि कस्तूरी हैबिटेट कॉलोनी लोधी विल्डर द्वारा निर्मित कराया गया है। कार्यक्रम मे आज रथ यात्रा का भी आयोजन हुआ। कर्णीका एवम सिया की टीम ने भगवान राम के स्वागत की शानदार प्रस्तुति दी।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन मे मनोज त्रिपाठी, प्रदीप जी, नेगी जी, राहुल मित्तल जी, सौरभ जी, मनोज पोटपोड़े जी, गौरव जी, राजपूत जी, मुदगल जी, साकेत कौरव जी, संदीप जी, देवेंद्र लोधी जी एवं मयंक गुप्ता का अभूतपूर्व योगदान रहा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading