madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Hindu organizations, Karni Sena and Bhakt Mandal expressed their anger against the police

Hindu organizations, Karni Sena and Bhakt Mandal expressed their anger against the police

पुलिस पर फूटा आक्रोश हिंदू संगठन, करणी सेना व भक्त मंडल का

इंदौर। कालका माता मंदिर में भजन बंद करवाकर विवादों में फंसी पुलिस को शनिवार रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और कालका माता मंदिर भक्त मंडल के विरोध का सामना करना पड़ा। सैकड़ों की संख्या में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और विजय नगर चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ही प्रदर्शन की चेतावनी दे दी थी। उनका आरोप है पुलिस मंदिरों में पौने 11 बजे भजन-कीर्तन बंद करवा देती है, जबकि पब-होटलों में देर रात पार्टियां चलती हैं। थाने के सामने बहुमंजिला इमारत में तो तेज म्यूजिक बजता रहता है।

राजपूत करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे —

पुजारी राहुल यादव के आह्वान के बाद हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता चौराहे पर जमा हो गए। प्रदर्शन में श्री राजपूत करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे। मप्र प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव ने कानून की धज्जियां उड़ाते ध्वनि प्रदूषण करने वाले यंत्रों पर कार्रवाई की मांग की।

सभी धर्मों का सम्मान किया जाए —

राघव ने कहा कि सभी धर्म-समुदायों के साथ उचित और समान कार्रवाई की जाए। सभी धर्मों का सम्मान किया जाए। धार्मिक स्थलों पर रोज कार्यक्रम नहीं होते हैं। विशेष तिथि या उत्सव पर प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। भीड़ देखते हुए चार थानों का बल तैनात किया गया।

पब चालू होने की सूचना मिली —

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जयश्री राम और जय माता दी के नारे लगाए। कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इस दौरान पब चालू होने की सूचना मिली। एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह ने तत्काल टीम भेज कर पब बंद करवाया।

एसआई पर कार्रवाई की मांग —

एडीसीपी के मुताबिक पुलिस तय समयसीमा में पब, होटल और बार बंद करवा रही है। गुरुवार को ही अपोलो प्रीमियम में संचालित एक पब के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। आखिर में पुलिस को ज्ञापन सौंप कर प्रदर्शनकारी लौट गए। उन्होंने कीर्तन बंद करवाने वाले विजय नगर थाना के एसआई अनिल गौतम पर भी कार्रवाई की मांग की।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.