madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The jihadi bug is continuously biting Muslim youths in Dhar

The jihadi bug is continuously biting Muslim youths in Dhar

धार में लगातार काट रहा मुस्लिम युवकों को जिहादी कीड़ा

नगर में आए दिन सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर हिंदू विरोधी और देश विरोधी पोस्ट और टिप्पणीयां हो रही वायरल …!

एक सप्ताह में फिर एक बार सामने आया जिहादी विचारधारा का जहर।

नालछा में सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया जा रहा जिहाद का जहर।

क्या नालछा नगर की शांति को भंग करने का रचा जा रहा है सडयंत्र।

आखिरकार क्या चाहते हैं ऐसी मानसिकता के लोग …?

नालछा/धार।  (तरुण राठौड) एक बार पुनः नालछा में सोशल मीडिया के माध्यम से जिहादी विचारधारा का जहर सामने आया है, महज छः दिन में यह दूसरी घटना सामने आई है। जहां नगर में सोशल मीडिया के माध्यम की गई पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी कर सामाजिक और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल नालछा नगर के रहने वाले सबदर पिता मम्मुखा जाति मुसलमान के द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आईडी से हिंदू समाज के सक्रिय कार्यकर्ता लोकेश यादव की इंस्टाग्राम आईडी को खोज कर आई डी में पोस्ट किये अखंड भारत के नक्शे और छत्रपति श्री शिवाजी महाराज की पोस्ट पर अपमान जनक शब्दों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए टिप्पणी की गई।

मुस्लिम वर्ग के युवक के द्वारा अखंड भारत संकल्प और छत्रपति शिवाजी महाराज की पोस्ट पर की गई अभद्र टिप्पणी से यह प्रतीत होता है कि युवक क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहाद्र और शांति को भंग करने का प्रयास कर रहा है।

युवक के द्वारा की गई टिप्पणी से हिंदू समाज के सजग कार्यकर्ता लोकेश यादव के साथ-साथ समस्त हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओ को काफी ठेस पहुंची है, इसी को लेकर हिंदू समाज के सक्रिय कार्यकर्ता लोकेश यादव और हिंदू समाज के युवा पुलिस थाना नालछा पहुंचे और युवक के खिलाफ आवेदन देकर मामला पंजीबद्ध करवाया।

लोकेश यादव, हिंदू समाज के सक्रिय कार्यकर्ता ने बताया की आए दिन नालछा में बढ़ रहे षडयंत्र पूर्वक सोशल मीडिया पर हिंदूओं का अपमान किया जा रहा है। जिसमें कभी इनकी हिन्दू विरोधी पोस्ट माध्यम होती है तो कभी वीर योद्धाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी। इस घृणित मानसिकता को नालछा क्षेत्र में नहीं पनपने दिया जाएगा, वैधानिक प्रतिक्रिया देने के लिए सदैव तैयार रहेंगे। पूर्व में हुई घटना और वर्तमान घटना को लेकर मेरा सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह है ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्तियों पर ठोस कार्रवाई करें, जिससे समाज का विश्वास प्रशासनिक कार्यवाही और प्रशासन पर बना रहे।

पुलिस ने माहौल को भांपते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया —

इधर नालछा पुलिस ने आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक के विरुद्ध सोशल मीडिया पोस्ट पर विवादित टिप्पणी से धार्मिक भावना आहत करने के मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 352, 353(2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 67 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध विवेचना में लिया, वही पुलिस ने माहौल खराब न हो इसे देखते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे इस हेतु इस प्रकार के कृत्य करने वालों पर पुलिस शक्ति से कार्रवाई करेगी, साथ ही हिंदू संगठन के लोगों द्वारा दिए गए आवेदन पर संबंधित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई जांच के उपरांत की जाएगी। अनुविभागी अधिकारी पुलिस धामनोद- मोनिका सिंह।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.