सरदारपुर/धार। (विशेष क्राइम रिपोर्टर MP – JP SHARM) तहसील प्रेस क्लब के तत्वाधान में नगर के प्रशिद्ध छावनेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में पत्रकारों का होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।
इस गौरवमयी घड़ी को सुसज्जित करने में तहसील प्रेस क्लब के अध्यक्ष भागीरथ चौधरी, सचिव ज्वाला प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश गेंदर एवं प्रेस क्लब के सदस्य असलम खान, मनीष चौधरी एवं तहसील से पधारे सैकड़ो पत्रकार साथियों की अहम भूमिका रही।
उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंचासीन जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू जी शास्त्री, सेवानिवृत्ति उप – पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्या शास्त्री जी, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र जैन, धार प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल तिवारी, भारतीय पत्रकार संघ प्रदेश महासचिव कमल गिरी गोस्वामी, सरदारपुर क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम एल जैन जी, मुख्य चिकित्सक अधिकारी शीला मुजाल्दा, चिकित्सक सचिन द्विवेदी, चिकित्सक दीपक सोलंकी, सरदारपुर तहसील प्रेस क्लब के संरक्षक नंदराम नायमा उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई, तत्पश्चात अतिथि गणों का पुष्प मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया।
उसके पश्चात अतिथियों द्वारा क्षेत्र से आए सैकड़ो पत्रकारों को अपने-अपने उद्बोधन देकर संबोधित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार धर्मेंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
उक्त होली मिलन समारोह कार्यक्रम में राजोद से वरिष्ठ पत्रकार रमेश रजक, लाबरिया से वरिष्ठ पत्रकार गोकुल प्रसाद जायसवाल, शंकर पेंटर, धर्मराज दय्या, दिनेश जी मारू, महेंद्र जी मारू, बरमंडल से गोपाल घोडला गोपाल रावडिया गोपाल बाबा, मनीष पवार, राजगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार, सुनील बाफना, राजगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय जैन, विशेष सिंह राजपूत, सत्येंद्र चौहान, विक्रम सिंह चावड़ा, अक्षय भंडारी, लालचंद कुमावत, समंदर सिंह राजपूत, सुंदर सिंह, धुलेट से विनोद सिरवी, रिंगनोद से कमल सिंह सोलंकी, अनुराग डोडिया, सरदारपुर से अशोक परमार, अमित परमार, शंकर लाल मारू, राहुल खराड़ी, सन्नी राजपूत, रमेश राजपूत, बड़ोदिया से रमनलाल शर्मा, खेमेन्द्र शर्मा दसई से महेश पाटीदार, पवन पाटीदार, जितेंद्र जैन, सगवाल से महेश पाटीदार सहित सेकड़ो पत्रकार साथी मौजूद रहे।
उक्त कार्यक्रम का आभार ज्वाला प्रसाद शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। तत पश्चात पत्रकारों द्वारा सामूहिक रूप से स्वरूचि भोज ग्रहण किया गया।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
नहीं कि पुलिस ने मदद, एक छात्रा से छेड़छाड़ का खौफनाक मामला
विकास के क्षेत्र में बनाएंगे मॉडल, सिंहस्थ मेले को लेकर CM का बड़ा ऐलान
बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे स्टील मेटल का वाहन जप्त