जिला शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर ,शिक्षक दिवस पर।
सेवानिवृत्त 180 शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।
समिति गठित हुई।
धार। शिक्षक दिवस 5 सितंबर पर जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति धार द्वारा 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक जनजातिय कार्य विभाग और शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त हुए कुल 180 शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जावेगा। यह सम्मान समारोह मिलन महल, इंदौर रोड धार पर 5 सितंबर मंगलवार को दोपहर 11:30 बजे आयोजित होगा।
वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लंदन और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस से सम्मानित समिति द्वारा विगत 39 वर्षों से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान शाल, श्रीफल ,पुष्पहार और सम्मान पत्र से किया जाता है। साथ ही शिक्षकों के भोजन की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जाती है।समारोह को 2022 मे वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स लन्दन और वर्ष 2018 में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का विश्व का सबसे अधिक वर्षों तक लगातार चलने वाला सम्मान समारोह घोषित किया था। समिति द्वारा अभी तक 5400 से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जा चुका है।
साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार और राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का भी सम्मान किया जाता है और धार नगर सहित जिले का नाम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाता है। समय-समय पर राष्ट्रीय और सामाजिक कार्यक्रम भी समिति द्वारा आयोजित किए जाते रहे है।
विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर समिति की बैठक हुई ,जिसमे समिति का पुनर्गठन भी किया गया।समिति में संरक्षकद्वय रामनारायण धाकड़, बबन अग्रवाल, अध्यक्ष नारायण कुबेरजी जोशी,संस्थापक और सचिव सुरेशचंद्र गोयल,संयोजक फ्रांसिस हासदा मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, उपाध्यक्षगण ब्रजकिशोर बोडा,योगेश अग्रवाल, स्वामी कैलाश भारती, लक्ष्मीनारायण मुकाती, वल्लभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश सोलंकी, सहसचिव गंगासिंह सिसोदिया, सतीश शर्मा, अशोक वर्मा, हरजीत होरा, अंकुर पालीवाल, प्रवक्ता आशीष गोयल, सोशल मीडिया प्रभारी योगेश चौहान, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रभावती धाकड़ ,श्रीमती अरुणा बोड़ा,श्रीमती मंजीत कौर होरा, कृष्ण कुमार गोयल ,अमृतलाल जैन ,संभाजीराव मोहिते ,प्रभाकर खामकर, नंद किशोर उपाध्याय, प्रवीण शर्मा,राजेश अग्रवाल ,अनूप गुप्ता, रमेश ठाकुर, भुवान बघेल, रितेश अग्रवाल, हेमंत दुर्गानी, इरफान पठान, देवेंद्र जोशी, सुरेश व्यास, रामगोपाल वेद ,अजय अग्रवाल, राजेंद्रसिंह डंग, आशीष जैन, यश वर्मा को सम्मिलित किया गया है।
सेवानिवृत्त शिक्षकों को विधिवत सूचना आमंत्रण प्रेषित किया जा रहा है।
जानकारी समिति के प्रवक्ता आशीष गोयल ने दी।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस की गिरफ्त
जल्द ही मुआयने के बाद मिलेगा किसानों को मुआवजा
यह दिन रात काम करता है, कभी भी सोता नही, इसका प्यार, मोहब्बत एवं शायरी से कोई लेना देना नहीं; रेणु अग्रवाल