मुरम का अवैध परिवहन, उत्खनन पर पोकलेन मशीन एवं डम्पर जप्त कर नोगांव थाना पुलिस की अभिरक्षा में भेजा गया।
धार। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं खनि अधिकारी जे. एस. भिडे के नेतृत्व में खनि निरीक्षक जगनसिंह भिण्डे तथा संदेश पिपलोदिया एवं खनिज टीम द्वारा सोमवार को ग्राम तिसगांव से खनिज मुरम का अवैध परिवहन, उत्खनन पर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में मोके से पोकलेन मशीन एवं डम्पर को जप्त कर पुलिस थाना नौगांव की अभिरक्षा में खड़े किये गये है।
उपरोक्त वाहनों के विरूद्ध म.प्र. खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के नियमो के तहत अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा गई है।
और भी खबरें (More News)
5 वर्षो से फरार वारंटी, एक देशी कट्टे व कारतुस के साथ गिरफ्तार
गरीबों के राशन पर डाका, गरीबों को मिलने वाले राशन पर हो रही काला बाजारी
यह कैसी जन आशीर्वाद यात्रा, आशिर्वाद दाता परेशान