मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम भले ही 3 दिसंबर को सामने आएगा लेकिन उसे लेकर अनुमान अभी से लगाए जाने लगे हैं। फलौदी सट्टा मार्केट हो या फिर राजनीतिक पंडितों के अपने अनुमान, इस बार संभावना बीजेपी की सरकार बनने के लग रहे हैं।
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम भले ही 3 दिसंबर को सामने आएगा लेकिन उसे लेकर अनुमान अभी से लगाए जाने लगे हैं। फलौदी सट्टा मार्केट हो या फिर राजनीतिक पंडितों के अपने अनुमान, इस बार संभावना बीजेपी की सरकार बनने के भी लगाए जा रहे हैं और कांग्रेस के भी। यदि बीजेपी की सरकार इस बार फिर से आ जाती है तो फिर मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और उनकी मंत्रिपरिषद में किसे मंत्री बनने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं।
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यदि एक बार फिर से बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश में बन जाती है तो फिर मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान को बनाया जा सकता है। इसके चांस काफी ज्यादा हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कैलाश विजयवर्गीय को मौका मिल सकता है और तीसरे नंबर पर नरेंद्र सिंह तोमर के नाम पर भी चर्चा हो सकती है लेकिन उनके बेटे रामू तोमर के वीडियो के वायरल होने के बाद पार्टी में उनकी स्थिति थोड़ी बदली है।
सिंधिया समर्थक मंत्रियों की वापसी तय
वहीं जब बात मंत्रीपरिषद की करें तो इस बार भी कई मंत्रियों के नाम रिपीट हो सकते हैं। सिंधिया समर्थक मंत्रियों की कैबिनेट में वापसी हो सकती है। कुछ नए चेहरे जैसे हुजूर सीट के प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा भी चुनाव जीतने के बाद मंत्री बनाए जा सकते हैं। नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित तमाम विधायकों को चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर से मंत्री बनाया जा सकता है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
पहली बार एक साथ 200 वकीलों पर FIR दर्ज, मामला मारपीट का
होली की स्पेशल ड्यूटी कर रहे टीआई की हार्ट अटैक से मौत
माहौल को देखते हुए पुलिस ड्रोन से कर रही निगरानी, 1500 अतिरिक्त जवान तैनात