गलत किया तो फांसी दे दो, रेप के आरोपी के पिता ने बयां किया दर्द, बोले- कभी सोचा नहीं था…
उज्जैन। रेप केस के आरोपी के पिता का कहना है कि उसकी शादी के लिए लड़की भी देख ली थी। रिश्ता पक्का हो गया था। ऑटो उसके छोटे भाई का था। बच्ची के साथ बहुत गलत हुआ। जिसने किया है, उसे सजा मिलनी चाहिए। अपराध किया है तो मौत की सजा मिलनी चाहिए।
मैंने तो उसे ऐसा कुछ सिखाया नहीं था। अच्छे से पाला-पोसा। कभी सोचा नहीं था मेरा बच्चा ऐसा होगा। मुझे नहीं पता था कि वो ऐसा निकल जाएगा। 20 साल से यहां रह रहा हूं। पुलिस भी मुझे जानती है। हमारे परिवार में कभी किसी ने ऐसा कुछ नहीं किया। यह पहला केस है। अब उसने ऐसा कुछ किया है या नहीं ये तो वो जाने और भगवान जाने। हमे तो कुछ पता नहीं। अपराध किया है तो मौत की सजा मिलनी चाहिए। सजा मिलेगी तभी अपराध कम होगा, नहीं तो ऐसा होता रहेगा। मुझे पता चलता तो मैं उसे मार देता या फिर पुलिस के हवाले कर देता….
आंखों में आंसू लिए यह उस पिता के शब्द हैं जिनके बेटे पर एक मासूम से दुष्कर्म का आरोप लगा है। उज्जैन में नाबालिग के साथ हुई इस बर्बरता ने सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। आरोपी के पिता का कहना है कि बेटे ने अगर अपराध किया है तो उसे गोली मार दो।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस की गिरफ्त
जल्द ही मुआयने के बाद मिलेगा किसानों को मुआवजा
यह दिन रात काम करता है, कभी भी सोता नही, इसका प्यार, मोहब्बत एवं शायरी से कोई लेना देना नहीं; रेणु अग्रवाल