धार। माण्डव लिंक रोड को लेकर के मध्य भारत लाइव न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। जिसका असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पहले देखने को मिला।
मुख्यमंत्री हो या प्रधानमंत्री धार आगमन पर इनके सभा स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग को रातों-रात दुरुस्त किया जाता है। जिसमें एक मार्ग सबसे अहम भूमिका निभाता है। इंदौर नाके से लेकर गुलाब चक्कर तक का मार्ग अपने आप में बड़ी भूमिका अदा करता है। क्योंकि हेलीपैड डीआरपी लाइन पर स्थित है। जहां से सभा स्थल तक पहुंचने में इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है। कुछ ही समय पूर्व मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन पर डीआरपी लाइन से लेकर सभा स्थल तक का मार्ग दुरुस्त किया गया था। वहीं डीआरपी लाइन से लेकर गुलाब चक्कर तक का मार्ग जर्जर अवस्था में ऐसे ही छोड़ दिया गया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धार आगमन हो रहा है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व राजनीतिक पार्टी के सभी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं।
मध्य भारत लाइव न्यूज़ के द्वारा प्रकाशित की गई खबर का असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले देखने को मिला। खबर प्रप्रकाशन के बाद प्रशासन ने इंदौर नाके से लेकर डीआरपी लाइन तक सुदूर मार्ग को छोड़कर बाकी बचे जर्जर मार्ग को रिपेयर करना प्रारंभ कर दिया।
पूर्व में प्रकाशित की गई खबर —
http://gkb.a6d.mytemp.website/after-all-why-dont-cm-and-pm-come-to-the-places-where-the-roads-are-bad/
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?