madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Love Jihad case again in Dhar, case registered under Religious Freedom Act including rape

Love Jihad case again in Dhar, case registered under Religious Freedom Act including rape

धार में फिर लव जिहाद का मामला, बलात्कार सहित धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में प्रकरण दर्ज

धार। एक फरियादिया ने कोतवाली थाने पर उपस्थित होकर एक शख्स के खिलाफ बलात्कार एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 व अनुसूचितजाति व जनजाति के तहत प्रकरण दर्ज करवाया।

आपको बता दे की फरियादीया ने कोतवाली थाने पर एक लिखित आवेदन दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने तौफीक उर्फ तोफी पठान पिता मोहम्मद अब्दुल जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग भंवर कुवा इंदौर के विरुद्ध भादवि की धारा 376, 3/5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 एवं 3(2)(v) एसटी एससी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार आरोपी तौफीक फरियादिया के घर हिंदू बनकर गया। एवं उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया साथ ही फरियादीया के ऊपर धर्म परिवर्तन करने के लिए भी लगातार दबाव बनाया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.