धार। जिला मुख्यालय एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बोतल के नाम पर हो रही आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़।
आपको बता दे की संपूर्ण धार जिले में बिसलेरी नामक पानी की बोतल की सप्लाई की जा रही है जिसमें एक्सपायरी डेट भी लगभग 2024 की ही अंकित है। वहीं पानी की बोतल में तरल रूप में कुछ पारदर्शी चीज तैरती हुई दिखाई दे रही है।
इन बोतलों के अंदर पानी में तैरती हुई तरल पदार्थ जैसी चीज लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सती है। आम लोग पैक बोतल का पानी इसलिए पीते हैं कि उन्हें स्वच्छ और साफ पानी पीने को मिले। आरो के पानी के नाम पर बेसलरी वाटर कंपनी कर रही है आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
आबकारी विभाग के सुस्त रवैया से हो रहा वैध-अवैध शराब का व्यवसाय
हॉस्टल अधीक्षिका दबवा रही थी बच्चों से पैर वीडियो वायरल
चार सौ में खाना 40 में पानी बोतल, पेट्रोल भी महंगा, कुम्भ के हाल बेहाल