शांति एवं सद्भावना को कायम रखने के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च।
धार। (इब्राहिम बोहरा – केशुर) आगामी त्योहारों के मध्य नजर पुलिस बिल्कुल एक्शन मोड में है। धार जिला वैसे संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन बिल्कुल एक्शन मोड में रहती है। इस बार भी ईद मिलादुन्नबी व अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन के पर्व साथ-साथ आने से पुलिस बिल्कुल एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। साथ ही जिला मुख्यालय सहित धार जिले के समस्त थाना क्षेत्र में में बाहर से बुलाए गए बल को लगाया गया है।

ईसी कड़ी में सादलपुर थाना टीम द्वारा समस्त थाना स्टाफ के साथ बाहर से आए हुए एस ए एफ बल के साथ ग्राम केशुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र की जनता को संदेश पहुंचाया गया कि आने वाले त्योहारों में शांतिपूर्वक वह भाईचाराय के साथ अच्छे से त्यौहार मनाया जाए। पुलिस ने संदेश दिया कि आगामी त्योहारों के मध्य नजर पुलिस चुस्त दुरुस्त है। अच्छी पुलिसिंग के लिए सादलपुर थाना पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार बदनावर अनुभाग के थाना सादलपुर में बाहर से ड्यूटी हेतु आए एस ए एफ बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही जनता को संदेश दिया गया कि सभी लोग त्योहार को शांति एवं सद्भाव पूर्ण तरीके से मनाई। थाना प्रभारी – सविता चौधरी, थाना सादलपुर।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े