05/10/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Police is alert, there is no mercy for those who create disturbance

Police is alert, there is no mercy for those who create disturbance

पुलिस चुस्त दुरुस्त, उद्डंता करने वालों की खेर नहीं

शांति एवं सद्भावना को कायम रखने के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च।

धार। (इब्राहिम बोहरा – केशुर) आगामी त्योहारों के मध्य नजर पुलिस बिल्कुल एक्शन मोड में है। धार जिला वैसे संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन बिल्कुल एक्शन मोड में रहती है। इस बार भी ईद मिलादुन्नबी व अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन के पर्व साथ-साथ आने से पुलिस बिल्कुल एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। साथ ही जिला मुख्यालय सहित धार जिले के समस्त थाना क्षेत्र में में बाहर से बुलाए गए बल को लगाया गया है।

Police is alert, there is no mercy for those who create disturbance

ईसी कड़ी में सादलपुर थाना टीम द्वारा समस्त थाना स्टाफ के साथ बाहर से आए हुए एस ए एफ बल के साथ ग्राम केशुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र की जनता को संदेश पहुंचाया गया कि आने वाले त्योहारों में शांतिपूर्वक वह भाईचाराय के साथ अच्छे से त्यौहार मनाया जाए। पुलिस ने संदेश दिया कि आगामी त्योहारों के मध्य नजर पुलिस चुस्त दुरुस्त है। अच्छी पुलिसिंग के लिए सादलपुर थाना पुलिस पूरी तरह से तैयार है। 

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार बदनावर अनुभाग के थाना सादलपुर में बाहर से ड्यूटी हेतु आए एस ए एफ बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही जनता को संदेश दिया गया कि सभी लोग त्योहार को शांति एवं सद्भाव पूर्ण तरीके से मनाई। थाना प्रभारी – सविता चौधरी, थाना सादलपुर।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.