धार। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे सम्पत्ति संबंधी अपराधो में अंकुश लगाने के उद्देश्य से चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती की घटनाओं में गिरफ्तारशुदा/ सजायाब बदमाशो तथा थाने के गुण्डा व हिस्ट्रीशीटर बदमाशो को कल रात्रि में चेक करने हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस कप्तान द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में धार पुलिस द्वारा 8 राजपत्रित अधिकारियो व जिले के 23 थाना क्षेत्रान्तर्गत जिले के 600 पुलिस बल के साथ रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक अपने- अपने थाना क्षेत्रो में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे सम्पत्ति संबंधी अपराधो में सजायाब आरोपियो को काम्बिंग गस्त के दौरान चेक किया गया।
धार पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये जिल में कुल 34 फरार स्थायी वारंटियो, 48 गिरफ्तारी वारंटियो, तथा 01 ईनामी बदमाश को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
काम्बिंग गश्त के दौरान अवैध शराब, अवैध शस्त्र एवं जुआ, सट्टा के विरूद्ध भी कठोरतम कार्यवाही करते हुये 34 प्रकरण अवैध शराब, 06 प्रकरण अवैध आर्म्स, 02 प्रकरण जुआ/सट्टा के दर्ज किए गये। इसी कड़ी में जिले के 212 गुण्डो, 99 निगरानी बदमाशो एवं 7 सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियो को चैक किया गया।
चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती के बदमाशो के विरूद्ध धार पुलिस की उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जिले के आदतन बदमाशो के विरूद्ध जिला बदर, रा.सु.का. के तहत कठोरतम कार्यवाही की जा रही है। सायबर साखा प्रभारी- भेरूसिंह देवड़ा धार।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
बाबा मित्र मंडल ने निकाली विशाल चुनरी यात्रा
गरबा पंडाल में बालिकाओं की सुरक्षा के स्पेशल महिला बाइकर्स टीम रवाना
कहां चल रहा, सट्टा जुआ का अवैध कारोबार ?