नवागत जिला परियोजना समन्वयक पहुंचे नालछा। शिक्षकों के प्रशिक्षण की ली जानकारी।
समय पर शाला संचालन एवं नियमित उपस्थिति को लेकर शिक्षकों को दिए निर्देश।
मांडू में नीलकंठ महादेव के दर्शन भी किए। विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश।
धार। (तरुण राठौड़) जिले के नवागत जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप कुमार खरे नालछा में चल रहे प्रिपेरटरी प्रशिक्षण मैं पहुंचे। यहां प्रशिक्षण ले रहे 151 शिक्षकों से चर्चा करते हुए उन्होंने शाला समय पर संचालन करने के निर्देश दिए। साथ ही नियमित रूप से विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति रहने को कहा। जर्जर भवनों में विद्यालय का संचालन तुरंत बंद कर दिया जाए। ऐसे भवन जो की उपयोग विहीन हो गए हैं, उन्हें तुरंत ध्वस्त करवाए जाएं।
गौरतलब है कि विगत दिनों कलेक्टर ने जिले में आकस्मिक स्कूलों का निरीक्षण किया इस दौरान करीब 54 शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की थी। इसी बात को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए जिला मुख्यालय की बैठक में निर्देश दिए हैं कि शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग से जुड़ी हुए अधिकारियों द्वारा कि जाना चाहिए। इसी को लेकर सभी को निर्देश दिए हैं।
इसी के चलते नवागत जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप कुमार खरे नालछा में आयोजित प्रशिक्षण में पहुंचे और यहां सामूहिक रूप से उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय के संचालन से लेकर प्रतिदिन नियमित उपस्थिति को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद इसका लाभ बच्चों को दिलवाएं साथ ही विद्यालय में बनने वाले मध्यान भोजन की गुणवत्ता भी वह खुद स्वयं जांच करें। कोशिश रहे की समय पूर्व साला बंद ना हो।
मांडू पहुंच कर दिए निर्देश —
परियोजना संबंध में श्री खरे सुलीबायडी पहुंचे यहां उन्होंने मध्यान भोजन व्यवस्था को देखा एवं बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति भी देखी। इसके बाद में मांडू पहुंचे यहां उन्होंने विभागीय कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान सहायक परियोजना समन्वयक प्रवीण शर्मा, खंड स्रोत समन्वयक राजेश शिंदे, बीआरसी शेखर त्रिवेदी, मॉडल स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र सक्सेना उपस्थित थे।
प्रशिक्षण प्रभारी अशोक भगत, विजेंद्र वर्मा, जन शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण अलग-अलग कक्षों में 8 मास्टर ट्रेनर्स प्रभात मांडलिक, दीवान नायक। विषय गणित उषा राठौड़, प्रकाश भाभर, विषय हिंदी संतोषी रंधा, शैलेंद्र सोनगरा। विषय पर्यावरण राजश्री यादव, ईश्वर प्रजापत। विषय इंग्लिश द्वारा विभिन्न गतिविधियों व प्रोजेक्टर की सहायता से प्रशिक्षण को सफल बनाया जा रहा है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
शहर में फिर चली गोली, घात लगाकर गोलीकांड की घटना
आने वाली 23 सितंबर से मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती हैं !
मध्य प्रदेश में नौकरियों की बरसात, विभिन्न विभागों में 2 लाख पदों पर भर्ती शुरु