जिले के माचलपुर थाना क्षेत्रांतर्गत अंतरराज्यीय नाका पर 2 लाख रुपए जप्त कर की गई कार्यवाही।
जिले में 10 अंतरराज्यीय नाका एवं 11 अंतरजिला चेकिंग नाका पर लगातार चैकिंग की कार्यवाही जारी।
राजगढ़। प्रदेश में आगामी समय में विधानसभा निर्वाचन होने के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित (IAS), पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे) के कुशल निर्देशन में जिले के 10 अंतरराज्यीय नाका एवं 11 अंतरजिला चेकिंग नाकों पर 24 घंटे चैकिंग प्वाइंट लगाकर लगातार चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
जिले से निकलने वाले राष्ट्रीय, राज्यीय एवं अंतरजिला मार्गो पर आवागमन करने वाले वाहनों एवं लोगो की अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चैकिंग प्वाइंट लगाए गए है जहां पर लगातार चैकिंग की जा रही है।
आज दिनांक को माचलपुर थाना अंतर्गत अंतरराज्यीय घोघटपुर बकानी रोड पर स्थित नाका पर चेकिन के दौरान सतीश कुमार निवासी बसंतपुर जिला रोहतक हरियाणा के पास से ₹ 2,00,000/- जप्त किए गए है। उक्त व्यक्ति से नगद राशी के बारे में पूछा गया तो संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया है इस कारण से दो लाख नकदी को जप्त करने की कार्यवाही कर नगदी ट्रेजरी में जमा करवाई गई।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
RTO ने बच्चों बच्चों के साथ भोजन और ड्रेस वितरित कर मनाया जन्मदिन
नर्सिंग घोटाले में नई परतें खुली, एक साल में 273 कॉलेज अपात्र
गोलीकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल