ब्रह्माकुंडी से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वर्मा ने अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया।
धार। धार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा द्वारा धार शहर के वार्ड क्रमांक 6 ब्रह्माकुंडी से अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया तथा ब्रह्माकुंडी सहित संजय नगर, कैलाश नगर की समस्त बस्तियों में श्रीमती वर्मा ने घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने जनसंपर्क के पूर्व रामदेव जी मंदिर में पूजा अर्चना की। जनसंपर्क के दौरान उनका जगह-जगह पुष्पमाला व पुष्प वर्षा व तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं तथा लाडली बहनो ने विशेष उत्साह देखा गया।

जनसम्पर्क के दौरान नगर अध्यक्ष विपिन राठौर, पूर्व पार्षद लक्ष्मीबाई नरोले, नगर भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश नायक, लक्ष्मीनारायण नायक, राधेश्याम लखावत, डॉ श्याम मानवत, दयाराम नरोले, वार्ड अध्यक्ष दिनेश खींची, अजजा मोर्चे के नगर अध्यक्ष विजय बारिया, युवा नेता गिरीश सोलंकी, कप्तान खींची, अंतर सिंह बगड़ा, इंदर सोलंकी, हरीश सोलंकी, विक्रम पालतिया, लक्ष्मी नारायण, आकाश खींची सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता व मातृशक्ति मौजूद रही।

उक्त जानकारी धार विधानसभा मीडिया समन्वयक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने दी। श्री त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र तिरला ब्लाक अंतर्गत चिलुर, रायपुरिया, नलावदा, नाननवासा, बोधवाड़ा मे भी जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी को भारी जन समर्थन मिला! यहां आपके साथ महेश रावला, अमित पाटीदार, संजय मुकाती, देवेंद्र शर्मा, अफसर पटेल, खैमराज लववंशी, महेश रावला, मुरली वैष्णव, कृष्णा लववंशी, गंगाराम पटेल, गणेश पटेल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता व मातृशक्ति मौजूद रही।
और भी खबरें (More News)
मतगणना के मद्देनजर यह रहेगा धार का ट्रैफिक प्लान
जिले के राजनीतिक समीकरण क्या कहते हैं…..?
युवती की फर्जी इंस्टाग्राम ID बनाकर अश्लील फोटो, विडियो किए शेर