madhyabharatlive.com

Sach Ke Sath

पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

धार। सायबर सेल धार एवं चौकी दिग्ठान थाना सागौर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की तस्करी करते 02 आरोपियों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना सादलपुर क्षेत्र के ग्राम बनेडिया के रहने वाले विजय पिता बहादुरसिंह चौहान व बनेसिंह पिता नंदराम केलवा ने वैकमेट कंपनी रोड़ के पास बनी गुमटी के पीछे छिपा रखी थी अवैध शराब की पेटीयां।

पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल 58 नग अंग्रेजी/देशी शराब की पेटीया कुल 502.2 बल्क लीटर कीमती 2,60,000/- रुपये की जप्त।

आगामी विधानसभा चुनाव- 2023 को दृष्टिगत रखते हुए धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब की खरीदी/बिक्री, परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी. व थाना प्रभारियों के साथ सायबर सेल धार को उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

Police takes major action against illegal liquor
Police takes major action against illegal liquor

इसी तारतम्य में कल दिनांक 30.10.2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर चौकी दिग्ठान प्रभारी उनि योगेन्द्र सिंह जादौन व उनकी टीम एवं सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा व उनकी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना सागोर अंतर्गत ग्राम माधवपुरा बंजारी वैकमेट कंपनी रोड़ के पास बनी गुमटी के पीछे चेकिंग की। जहां बनेसिंह की गुमटी के पीछे 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागते लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा। गुमटी के पीछे तलाश करते हरी नेट के नीचे अवैध अंग्रेजी/देशी शराब की कुल 58 पेटीयां मिली। जिसका वैध लायसेंस मांगते नही होना बताया। जिसपर चौकी दिग्ठान पुलिस द्वारा उक्त शराब को विधिवत जप्त कर थाना सागोर में अपराध क्रमांक 150/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। धार पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम—

1 विजय पिता बहादुरसिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 47 साल निवासी ग्राम बनेडिया थाना सादलपुर जिला धार
2. बनेसिंह पिता नंदराम केलवा जाति राजपूत उम्र 53 साल निवासी ग्राम बनेडिया थाना सादलपुर जिला धार

जप्त मश्रुका का विवरण—

1. जे.के. रायल अंग्रेजी शराब की 46 पेटीयां
अवैध अंग्रेजी/देशी शराब की कुल 58 पेटीयां कुल कीमती 2,60,000/- रुपये
2. लंदन प्राइड अंग्रेजी शराब की 02 पेटीयां
3. एम.डी. रम अंग्रेजी शराब की 01 पेटी
4. देशी मसाला शराब की 06 पेटीयां
5. देशी प्लेन शराब की 03 पेटीयां

सराहनीय भूमिका—

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी दिग्ठान उनि योगेन्द्र सिंह जादौन, प्रआर. मोहन बोडाना, आर. राधामोहन, आर. संदीप, आर. सचिन, सैनिक शिवनारायण व सायबर सेल प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. तरुण सिंह बैस की विशेष भूमिका रही।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love
%d bloggers like this: