madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The injured cattle were brought to the Gaushala from the road, the cattle looked healthy after treatment

The injured cattle were brought to the Gaushala from the road, the cattle looked healthy after treatment

रास्ते से घायल गोवंश को लेकर पहुंचे गौशाला, उपचार के बाद स्वस्थ दिख गोवंश

धार। (अंकित रघुवंशी) गौ सेवा परमो धर्म को चरितार्थ करती एक छोटी सी घटना। जहां पर गौ सेवकों द्वारा घायल गाय के नन्हे बछड़े को चिकित्सालय पहुंचाकर उपचार करवाने के उपरांत उसे गौशाला में छोड़ा गया। जहां वह स्वस्थ रूप से विचरण करने लगा।

यह घटना मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे की है, जब गौ सेवक अंकित रघुवंशी, शोएब पटेल एवं राजपाल पटेल के द्वारा इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लौद और गुणावद गांव के बीच में मार्ग पर घायल गाय के बछड़े को देखा। उसके तुरंत बाद उन्होंने अपने वाहन को रोक कर गाय के बछड़े को उपचार हेतु गौशाला जैतपुर लाए। वहां पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। उपचार के बाद बछड़ा गौशाला में विचरण करने लगा।

The injured cattle were brought to the Gaushala from the road, the cattle looked healthy after treatment

गौ सेवक अपने निजी कार्य से पीथमपुर से धार की ओर आ रहे थे तभी उन्होंने रास्ते में घायल गाय के बछड़े को देखा और उनकी उसके प्रति ममता जाग उठी, तुरंत उन लोगों ने उसकी मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए और उसे वहां से लेकर जैतपुर गौशाला पहुंचे जहां पर वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा नन्हे गाय के बछड़े का प्राथमिक उपचार किया गया। उसके बाद बच्चा बिल्कुल स्वस्थ होकर गौशाला में विचरण करने लगा।  गो सेवको के इस कार्य से सभी के अंदर करुणा और ममता जागृत हुई। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.