madhyabharatlive

Sach Ke Sath

टूट जाए वो संकल्प नहीं होता और जीत का कोई विकल्प नहीं होता।

राष्ट्रवादी स्वतंत्र प्रत्याशी राजीव यादव का गांवो में धुआंधार जनसंपर्क जारी।

धार। राष्ट्रवादी स्वतंत्र उम्मीदवार राजीव यादव का धार विधानसभा में अपने परिवारजनों से मिलने का क्रम निरंतर जारी है। स्वतंत्र उम्मीदवार राजीव यादव को आज डिगठान मंडल के कई गांव में ऐतिहासिक जन समर्थन और आशीर्वाद मिला है।

There is no resolve if it is broken and there is no option for victory.

7 नवंबर मंगलवार को आयोजित जनसंपर्क में करोदिया, उज्जैनी, पातलिया, शंकरपुरा, बाछनपुर, मुंडला, सिलोदा खुर्द, खातीखेड़ी, सिलोटिया, बांग्ला, बिल्लोद, नाई बड़ौदा, कुंजरोद, चंदरपुरा, गोविंदपुरा, झाड़ी बरोदा, जलवाय, रुपट्टा, कुंवरसी, आदि गांव में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।

There is no resolve if it is broken and there is no option for victory.

वहां एकत्रित लोगों को जगह-जगह पर संबोधित भी किया और अपने लिए मत याचना भी करी। राजीव यादव ने कहा कि हम जितने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। यह चुनाव धार विधानसभा की जनता लड़ रही है। जनसेवा और विकास को लक्ष्य बनाकर हम चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसभा की जनता का दोनों ही प्रत्याशियों से मोह भंग हो चुका है।

 

कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए वह चुनाव मैदान में है। माचिस के सामने वाला बटन धार विधानसभा में नया इतिहास रचेगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.