15/01/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

अलंकरण समारोह में यातायात नियमों की क्लास, कैसे रहें सुरक्षित

धार। शहर के एक निजी प्राइमरी स्कूलों के अलंकरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के सम्मिलित हुए यातायात रक्षित निरीक्षक प्रेम सिंह ठाकुर द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को अपने वक्तव्य में बताया गया कि किस प्रकार से उन्हें सावधानियां रखनी चाहिए।

प्रेम सिंह ठाकुर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों को राष्ट्रहित, सेवा भाव एवं अनुशासन हेतु शपथ भी दिलवाई गई।

Traffic rules class in decoration ceremony, how to stay safe

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों को भी विशेष रूप से सावधानी रखना चाहिए। उन्हें जब गाड़ी लेने या छोड़ने जाए तब गाड़ी रुकने के बाद ही वह लोग गाड़ी में से उतरे या गाड़ी में बैठे। चलती हुई गाड़ी से कभी भी उतरने की जल्दी ना करें।
यातायात नियमों के अनुरूप विशेष सावधानियां रखें। यातायात नियम में छोटी-छोटी बातों को विशेष रूप से बच्चों को समझाई गई। जिससे वह दुर्घटनाओं से बचने के साथ-साथ यातायात नियमों के पालन भी कर सकें।

Traffic rules class in decoration ceremony, how to stay safe

यातायात थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रेम सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि निजी स्कूल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने पर बच्चों को यातायात नियमों की छोटी-छोटी बातें बताई गई। गाड़ी में कैसे बैठना कैसे उतारना क्या-क्या सावधानियां रखना चाहिए। जानकारी बच्चो की दी गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.