25/03/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

मध्यप्रदेश में कौन बनेगा CM, दिल्ली से आई ये बड़ी खबर?

भोपाल में बढ़ी सियासी हलचल—
बीजेपी के आलाकमान ने तय कर दिया है कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों के ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए जाएंगे और उनको संबंधित राज्यों की राजधानी में रवाना कर दिया जाएगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है। बीजेपी आज शुक्रवार को ऑब्जर्वर नियुक्त करने जा रही है जो राजधानी भोपाल में जाएंगे और वहां जाकर चुनकर आए बीजेपी के विधायकों के साथ वन टू वन मीटिंग करेंगे और उनसे सीएम उम्मीदवारी पर रायशुमारी करेंगे।

रायशुमारी के बाद जो भी नाम सामने आएंगे, उनका एक पैनल तैयार होगा और उसे बीजेपी आलाकमान के सामने रखा जाएगा, जिस पर पीएम मोदी, अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा विचार करेंगे। इसके बाद एक नाम तय किया जाएगा और उसके बाद एक बार फिर से भोपाल में बीजेपी के विधायक दल की मीटिंग बुलाएंगे और सीएम के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

बीजेपी के आलाकमान ने तय कर दिया है कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों के ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए जाएंगे और उनको संबंधित राज्यों की राजधानी में रवाना कर दिया जाएगा। इस प्रकार तीनों राज्यों के सीएम तय करने का रास्ता साफ कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि चयनित ऑब्जर्वर शुक्रवार को ही भोपाल रवाना हो जाएंगे।

सीएम पर सस्पेंस के बीच पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अमित शाह

सीएम कौन बनेगा, इस सस्पेंस के बीच गृहमंत्री अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। पिछले दो दिन से इस तरह की बैठकों का दौर दिल्ली में लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि जो नाम चर्चाओं में हैं, उन पर लगातार मंथन किया जा रहा है। अब तय हो गया है कि इसे लेकर ऑब्जर्वर भी शुक्रवार को तय कर दिए जाएंगे और उनको भोपाल रवाना कर दिया जाएग। उनके जाने से पहले अमित शाह और पीएम मोदी की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सीएम पद की उम्मीदवारी के लिए ये नाम हैं चर्चाओं में

मध्यप्रदेश में वर्तमान में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सत्यनारायण जटिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ये वो प्रमुख चेहरे हैं, जिन्हें सीएम पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है। अंतिम निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी को लेना है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.